Advertisement

अनुष्का शर्मा ने बॉम्बे वेलवेट में पहना 35 किलो का गाउन

बॉम्बे वेलवेट में अनुष्का शर्मा जैज सिंगर बनी हैं और वे 35 किलो के शानदार गाउन में नजर आएंगी.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

बॉम्बे वेलवेट में अनुष्का शर्मा जैज सिंगर बनी हैं और वे 35 किलो के शानदार गाउन में नजर आएंगी.

अनुष्का शर्मा के ग्रीन और गोल्ड गाउन को निहारिका भसीन खान ने डिजाइन किया है. निहारिका कहती हैं, “इस सीन में वे क्लब में नजर आती हैं. इसको पहनने में उन्हें दो घंटे का समय लगा और दो असिस्टेंट्स ने इसे ले जाने में उनकी मदद की. खास यह कि उन्हें इसमें डांस नहीं करना था.

पढ़ें: फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में अनुष्का शर्मा ने बदले 140 कपड़े

द डर्टी पिक्चर के लिए नेशनल अवॉर्ड विजेता निहारिका ने 2010 में अनुष्का की फिल्म बैंड बाजा बारात में भी उनकी ड्रेस डिजाइन की थीं, वे कहती हैं, “सिर्फ यह वजह ही उनके लिए चुनौती नहीं थी. साल भर से तैयारी चल रही थी लेकिन इधर-उधर ले जाने में खराब हो गई थी.

ऊपरी हिस्सा श्रीलंका की बारिश में खराब हो गया था. हमें खराब हो चुके हिस्से को दोबारा सही करना पड़ा.” निहारिका ने फिल्म के लिए अनुष्का की खातिर 144 ड्रेसेज तैयार की थीं.

तस्वीरों में देखिए, अनुष्का की बेस्ट बिकनी बॉडी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement