Advertisement

शादी में अनुष्का ने पहना ये झुमका, दीपिका भी कर चुकी हैं ट्राई

इटली के टस्कनी में 11 दिसंबर, सोमवार को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सात जन्मों के बंधन में बंध गए. अपनी शादी में अनुष्का बहुत सुंदर लग रही थीं लेकिन उनके झुमके कॉपी हो गए जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है...

अनुष्का शर्मा और दीप‍िका पादुकोण अनुष्का शर्मा और दीप‍िका पादुकोण
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

भारतीय क्रिकेटर टीम के सबसे तेज तर्रार क्रिकेटर और बॉलीवुड इंडस्ट्री की टैलेंटेड अदाकारा अनुष्का शर्मा फाइनली इटली के टस्कनी में 11 दिसंबर को साम जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए. अपनी शादी के इस खास मौके पर अनुष्का का पूरा लुक सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किया था. लेकिन अनुष्का के कान के झुमके जैसा डिजाइन हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इवेंट के दौरान पहना था.

Advertisement

ग्लैमर की दुनिया में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी दो सेलब्स के साथ ऐसा हुआ है. लेकिन शादी जैसे खास मौके पर ऐसा होना थोड़ा बुरा लगता है. रणवीर सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं अनुष्का के झुमके उनकी करंट गर्लफ्रेंड से मैच कर रहे हैं. सोचने के देखिए आपकी लाइफ के इतने खास दिन ऐसा हो तो कैसा लगेगा. खैर दीपिका और अनुष्का का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

घंटों विराट-अनुष्का पकड़े रहे एक-दूजे का हाथ, ऐसे पूरी हुईं शादी की रस्में

बता दें कि शादी की रस्में 9 दिसंबर से इटली के फ्लोरेंस में शुरू हुईं. सोमवार को एक कंटेनर फूल भी लाए गए थे. शादी में पारंपरिक शहनाई और ढोल-ताशे का भी इंतजान था. भांगड़ा भी हुआ. दोनों ने जो पोशाक पहनी और गहने पहने थे उसे डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किए थे. खुद सब्यसाची ने बताया कि इन्हें कैसे कितनी मेहनत के बाद तैयार किया गया.

Advertisement

एक-दूजे के हुए विराट-अनुष्का, इटली में हुई शादी, 21 को दिल्ली में रिसेप्शन

अनुष्का ने शादी के लिए लहंगा पहना था. सब्यसाची के मुताबिक इसे 67 कारीगरों ने मिलकर 32 दिन में तैयार किया था. पेल पिंक कलर के लहंगे पर हाथ की कढ़ाई का खास काम किया गया है. अनुष्का ख़ास तरह की ज्वैलरी पहने भी नजर आईं. उन्होंने गले में जो सेट पहना था उसमें पारंपरिक जड़ाऊ का काम किया गया है, इसमें अनकट डायमंड के साथ जैपनीज मोती इस्तेमाल हुआ.

शादी के बाद डीजे पर जमकर नाचे विराट-अनुष्का, सामने आई पहली फोटो

ज्वैलरी में अनुष्का ने 22 कैरेट गोल्ड के झुमके पहने हैं, जिन पर अनकट डायमंड के साथ जैपनीज मोती का काम है. लुक को परफेक्ट बनाने के लिए पंजाबी जूतियों को पहना है. इस पर हाथ की कढ़ाई के साथ जरदोजी का काम भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement