पुलिस कॉन्स्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक सिपाही उस पर चल रहे एक मुकदमे से परेशान था.

Advertisement
आत्महत्या की इस घटना से पूरे एपीएसपी में हडकंप मच गया आत्महत्या की इस घटना से पूरे एपीएसपी में हडकंप मच गया

aajtak.in

  • चित्तूर,
  • 04 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक सिपाही उस पर चल रहे एक मुकदमे से परेशान था.

आंध्र के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 वर्षीय कॉन्स्टेबल संतोष कुमार एपीएसपी की 9वीं बटालियन में तैनात था. शुक्रवार को उसने जिले के रेनीगुंटा इलाके में तड़के पौने पांच बजे खुद को अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली. गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

अधिकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल संतोष पर विजयवाड़ा में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 493 के तहत एक मामला चल रहा था. जिसमें एक महिला ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. महिला का आरोप था कि कॉन्स्टेबल संतोष के उसके साथ अवैध संबंध थे.

संतोष के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. आंध्र प्रदेश पुलिस पुरे मामले की जांच पंड़ताल कर रही है.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement