Advertisement

'वो मुसलमानों से बहुत डरता था', वायरल हो रही अपारशक्ति खुराना की पोस्ट

अपारशक्ति खुराना द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो शांति और एकता का संदेश देता है. इसे काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है.

अपारशक्ति खुराना अपारशक्ति खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण के बीच लोग हर नफरत को भूलकर कोरोना वायरस के संक्रमण से एक साथ लड़ रहे थे. हालांकि दिल्ली के मरकज की घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर से नफरत भरी पोस्ट्स और जाति-धर्मसूचक टिप्पणियों का आना शुरू हो गया है. जब सभी के एकजुट होकर इस खतरनाक वायरस से लड़ने की जरूरत है तब कुछ लोग लगातार माहौल को बिगाड़ने में लगे हैं.

Advertisement

ऐसे में अपारशक्ति खुराना के द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो थोड़ा ठहर कर सोचने की वजह देता है. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह लोग एक तरफ मुसलमानों से डरने की बात कहते हैं लेकिन दूसरी तरफ अनजाने में ही कहीं वो उनसे बहुत ज्यादा प्यार भी करते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह लोगों में मुसलमानों को लेकर फैला हुआ ज्यादातर डर किसी न किसी एजेंडे के तहत फैलाया गया है. इस वीडियो को काफी ज्यादा लाइक और शेयर किया जा रहा है.

अपारशक्ति ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- अली भाई शुक्रिया इसे शेयर करने के लिए. अपारशक्ति ने लिखा- तीन बार पोस्ट का बटन दबाने से पहले रुका. शायद इसीलिए चौथी बार दबाना पड़ा. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अपारशक्ति खुराना ने इसे लिखने वाले को क्रेडिट नहीं दिया. आजतक से खास बातचीत में निखिल सचान ने बताया कि वायरल हो रही ये कविता उन्होंने लिखी है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने इसे साल 2019 में लिखा था.

Advertisement

90s के शोज ही नहीं एड भी रहे हैं हिट, फिर ताजा हो जाएगा बचपन

करण जौहर के बेटे को पसंद नहीं है उनकी ये फिल्म, जानिए क्या है वजह

अपारशक्ति खुराना के वायरल वीड‍ियो के बाद यहां पढ़ें निख‍िल सचान का फेसबुक पोस्ट.

अपारशक्ति ने कही ये बात

कुछ ही घंटों में वीडियो को तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया है. इस वीडियो पर बेहिसाब कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- मैं एक हिंदू हूं. मेरे तमाम मुस्लिम दोस्त हैं. उनसे डर नहीं लगता. सब भाई हैं अपने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement