Advertisement

शाहिद कपूर की बॉडी लैंग्वेज पसंद, डेट करना चाहते हैं अपारशक्ति खुराना

लुका छुपी फेम एक्टर अपारशक्ति खुराना ने बताया कि अगर उन्हें समान लिंग के किसी व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में रहना हो तो वे कबीर सिंह के एक्टर शाहिद कपूर के साथ रहना पसंद करेंगे. 

अपारशक्त‍ि खुराना अपारशक्त‍ि खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ इंटीमेट सीन्स शूट करने की इच्छा जाहिर कर चुके लुका छिपी फेम एक्टर अपारशक्त‍ि खुराना ने अब अपनी एक और अनोखी इच्छा का खुलासा किया है. अपारशक्ति खुराना ने बताया कि अगर उन्हें समान लिंग के किसी व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में रहना हो तो वे कबीर सिंह के एक्टर शाहिद कपूर के साथ रहना पसंद करेंगे.

Advertisement

एक चैट शो में अपारशक्त‍ि खुराना ने बताया कि उन्हें शाहिद के ड्रेसअप से लेकर उनका स्टाइल और उनकी बॉडी लैंग्वेज बहुत पसंद है. उन्हें शाहिद कपूर आज भी 25 के ही लगते हैं. इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि डेट पर जाने के लिए अगर कटरीना कैफ और आलिया भट्ट में से किसी को मना करना पड़ा तो वे कटरीना को मना कर देंगे.

अपारशक्त‍ि के भाई आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के मंझे कलाकारों में से एक हैं. अपार से जब आयुष्मान से तुलना के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं भाई आयुष्मान के बराबर हूं और इसलिए उनसे कोई तुलना ही नहीं हो सकती. अगर लोग यह कहना चाहते हैं कि मैं उनकी तरह दिखता हूं तो हां वो भाई है मेरा. अगर लोग सोचते हैं कि मैं उनकी तरह साउंड करता हूं तो मुझे लगता है कि वे इसमें अच्छे हैं. मैं इसे कॉम्प्लीमेंट की तरह लेता हूं."

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनके भाई आयुष्मान खुराना ने कभी उनका परिचय इंडस्ट्री में नहीं कराया और इस बात का उन्हें गर्व महसूस होता है. अपारशक्त‍ि खुराना दंगल, स्त्री और लुका छुपी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का परिचय दे चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement