
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के निधन के बाद भी उनका ट्विटर हैंडल चल रहा है. ट्विटर पर उनका नाम बदलकर 'अ टीचर फॉरेवर' यानी 'हमेशा के लिए एक शिक्षक' कर दिया गया है.
चौंकिए मत, किसी ने कलाम का ट्विटर हैंडल हैक नहीं किया, बल्कि ये ट्वीट इस हैंडल के एडमिन सृजनपाल सिंह कर रहे हैं. सोमवार देर रात जब लोगों ने देखा कि कलाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए हैं तो वे एकबारगी चौंक गए.
कलाम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के एडमिन सृजनपाल सिंह ने देर रात दो ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि इस हैंडल से अब कलाम की यादें , विचार और सबक साझा किए जाएंगे.