Advertisement

अनुप्रिया पटेल के खिलाफ FIR का विरोध, सपा पर लगाया द्वेष भावना का आरोप

अनुप्रिया पटेल के खिलाफ दर्ज FIR पर विरोध जता रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने द्वेष भावना के चलते इस तरह की कार्रवाई की है.

'अपना दल' ने किया प्रदर्शन 'अपना दल' ने किया प्रदर्शन
सुरभि गुप्ता/अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

लखनऊ में मंगलवार को 'अपना दल' के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. 'अपना दल' के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक डॉ आरके वर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज पटेल प्रतिमा पर धरना दिया और जोरदार प्रदर्शन किया.

कार्यकर्ता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में लिखी गई एफआईआर पर विरोध जता रहे थे.

Advertisement

राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस ने की कार्रवाई
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ दर्ज FIR पर विरोध जता रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने द्वेष भावना के चलते इस तरह की कार्रवाई की है, जबकि प्रोटोकॉल के तहत राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो किसी भी केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को लेकर उसकी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी का निर्वाह करे.

राज्य सरकार के इशारे पर केस दर्ज
समर्थकों का कहना है कि राज्य सरकार के इशारे पर राजधानी पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विश्वनाथगंज से विधायक डॉ आरके वर्मा ने राज्यपाल से अनुप्रिया के खिलाफ मुकदमा कायम करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

हजरतगंज पुलिस ने अनुप्रिया के खिलाफ दर्ज किया केस
गौरतलब है कि बीते 6 अगस्त को लखनऊ में अनुप्रिया पटेल एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी. इस दौरान उनके काफिले के चलते विधानसभा और आसपास भारी जाम लग गया था. प्रशासन का आरोप था कि बिना किसी परमिशन के ये कार्यक्रम आयोजित हुए थे, जिसके बाद हजरतगंज पुलिस ने अनुप्रिया पटेल और उनके समर्थकों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में आईपीसी की धारा 143, 341 और 188 के तहत केस दर्ज किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement