Advertisement

अब Amazon Echo को मिलेगी टक्कर, आ गया ऐपल का स्मार्ट स्पीकर HomePod

इस स्पीकर को HomeKit hub के तौर पर यूज करके साथ कई स्मार्ट होम डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है. यानी स्मार्ट डिवाइस को भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं जो रोजमर्रा के काम के लिए अच्छा है.

HomePod HomePod
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

ऐपल ने कैलिफोर्निया में चल रहे अपने सालाना वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC2017) के दौरान HomePod स्पीकर का ऐलान किया है. इससे पहले रिपोर्ट्स में इसे SiriSpeaker बताया गया, क्योंकि यह आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस बेस्ड पर्सनल ऐसिस्टेंट Siri पर आधारित है.

यह गूगल होम और अमेजॉन इको की तरह ही एक स्मार्ट स्पीकर है जिसमें कंपनी ने सात स्पीकर्स लगाए हैं. इसमें Apple A8 चिप लगाया गया है और बेहतर क्वॉलिटी साउंड के लिए चार इंच का सब वूफर दिया गया है जो ऊपर की तरफ है.

इसकी बिक्री दिसंबर से शुरू होगी और इसकी कीमत 349 डॉलर (लगभग 22,453 रुपये) रखी गई है. इसे सबसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में बेचा जाएगा.


काफी पहले से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि ऐपल नया स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने इसे पेश करने के दौरान इस स्पीकर के साउंड क्वॉलिटी पर ज्यादा फोकस किया है. कंपनी के मार्केटिंग चीफ फिल शिलर ने इस दौरान कहा, ‘बस इतना समझ लें कि इसका साउंड असाधारण है’

जाहिर है ये ऐपल का प्रोडक्ट है इसलिए इसमें ऐपल म्यूजिक का भी सपोर्ट दिया गया है . यानी ऐपल म्यूजिक की पूरी लाइब्रेरी इसके जरिए सुन सकते हैं. सीरी बेहतर तरीके से रिस्पॉन्ड करे इसके लिए इसमें छह माइक्रोफोन लगाया गया है. आप सीरी से सवाल पूछेंगे या फिर गाने बजाने के लिए कहेंगे तो गाना खुद से बजेगा. कंपनी ने कहा है कि इसमें लगाए गए पावरफुल माइक्रोफोन के जरिए आप स्पीकर से दूर रह कर भी इसे कमांड्स दे सकते हैं.

बेहतर लुक और फील के लिए स्पीकर के ऊपर लाइटिंग ऐरेंजमेंट्स की गई हैं. जैसे ही पर्सनल ऐसिस्टेंट सीरी को ऐक्टिवेट करेंगे वैसे ही सीरी का ग्राफिक्स(वेभफॉर्म) दिखेगा जो आपको आईफोन में दिखता है. इसमें टच कंट्रोल भी दिया गया है ताकि और भी आसानी हो. 

म्यूजिक के अलावा HomePod से आप ये कर सकते हैं
म्यूजिक को अगर सेकंड्री रखें तो इस स्पीकर से आप दूसरे काम भी ले सकते हैं. उदाहरण के तौर पर इस सीरी आपको खबरों के बारे में बताएगा, बाहर का तापमान, मौसम की जनकारी, रिमाइंडर्स, ट्रैफिक और स्पोर्ट्स अपडेट्स भी मिलेंगे.

इस स्पीकर को HomeKit hub के तौर पर यूज करके साथ कई स्मार्ट होम डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है. यानी स्मार्ट डिवाइस को भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं जो रोजमर्रा के काम के लिए अच्छा है.

HomePad  में  कंपनी ने सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए हैं. कंपनी ने मुताबिक HomePad हे सीरी के कमांड को हमेशा सुनेगा यानी ऑलवेज ऑन होगा, लेकिन कमांड सुनने से पहले ऐपल के सर्वर तक जानकारी नहीं पहुंचेगी.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement