
अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने बेस्ट ऐप्स की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें लगभग हर कैटिगरी शामिल हैं. न्यू यॉर्क में 2 दिसंबर को कंपनी ने एक स्पेशल इवेंट आयोजित किया. इस इवेंट में कंपनी ने 2019 के बेस्ट ऐप्स और गेम्स को ईनाम दिया है. इतना ही नहीं कंपनी ने पहली बार Apple Music Awards का भी आयोजन किया.
इस स्पेशल इवेंट में Music Awards में भी विनर का ऐलान किया है. य इवेंट ऐप्स और सर्विस बेस्ड था. इवेंट में डेवेलपर्स ने भी शिरकत की है.
ऐपल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिल शिलर ने इस मौके पर कहा है, ‘2019 के ऐप स्टोर के बेस्ट ऐप्स और गेम्स के विनर्स कनेक्शन, क्रिएटिविटी और फन के ग्लोबल डिजायर को दर्शाते हैं. दुनिया भर के डेवेलपर्स अपने इनोवेटिव ऐप्स से हमें इंस्पायर करते हैं और इन ऐप्स में कल्चर को प्रभावित करने और जिंदगी बदलने का पावर होता है’
ये हैं 2019 के बेस्ट ऐप्स
iPhone App of the Year: Spectre Camera (Lux Optics)
iPad App of the Year: Flow by Moleskine (Moleskine)
Mac App of the Year: Affinity Publisher (Serif Labs)
Apple TV App of the Year: The Explorers (The Explorers Network)
2019 के बेस्ट गेम्स
iPhone पर गेम ऑफ द इयर : "Sky: Children of the Light" (thatgamecompany)
iPad पर गेम ऑफ द इयर : "Hyper Light Drifter" (Abylight S.L.)
मैक पर गेम ऑफ द इयर : "GRIS" (Devolver / Nomada Studio)
ऐपल टीवी पर गेम ऑफ द इयर: "Wonder Boy: The Dragon's Trap" (DotEmu)
ऐपल ऐरकेड गेम ऑफ द इयर: "Sayonara Wild Hearts" (Simogo)
ये हैं 2019 से सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए फ्री ऐप्स
YouTube
Snapchat
TikTok
Facebook Messenger
Gmail
Netflix
Google Maps
Amazon
सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले 10 पेड ऐप्स
Facetune
HotSchedules
Dark Sky Weather
The Wonder Weeks
AutoSleep Track Sleep on Watch
TouchRetouch
Procreate Pocket
Sky Guide
Toca Hair Salon 3
Scanner Pro
गेमिंग कैटिगरी में सबसे ज्यादा फ्री डाउनलोड किए गए ऐप्स
Mario Kart Tour
Color Bump 3D
aquapark.io
Call of Duty: Mobile
BitLife - #1 Life Simulator
Polysphere - art of puzzle
Wordscapes
Fortnite
Roller Splat!
AMAZE!!!
सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किए गए पेड गेम्स
Minecraft
Heads Up!
Plague Inc.
Bloons TD 6
Geometry Dash
Rebel Inc.
The Game of Life
Stardew Valley
Bloons TD 5
Grand Theft Auto: San Andreas