Advertisement

2007 से अब तक 1 अरब बिका है iPhone

पिछले सप्ताह एप्पल ने अपना  1 अरबवां आईफोन बेचा. एप्पल के हेडक्वार्टर में इस मौके पर कंपनी के सीईओ कर्मचारियों से मुखातिब हुए.

1 अरबवां iPhone दिखाते टिम कुक 1 अरबवां iPhone दिखाते टिम कुक
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

एप्पल का आईफोन अभी 10 साल का भी नहीं हुआ है, लेकिन इसकी बिक्री 1 अरब से ज्यादा हो गई है. टेक दिग्गज एप्पल ने इस मौके पर कंपनी मुख्यालय में कर्मचारियों की मीटिंग आयोजित की थी जिसमें कंपनी के सीईओन ने इसका ऐलान किया गया.

एप्पल के सीईओ टिम कुक के मुताबिक पिछले सप्ताह हमने 1 अरबवां आईफोन बेचा जिसके साथ इसकी बिक्री ने 1 अरब का आंकड़ा पार कर लिया है. टिम कुक ने इस दौरान कहा, 'हम कभी ज्यादा नहीं बल्कि बेस्ट प्रोडक्ट्स बनाते हैं जो बदलाव लाते हैं'

Advertisement

टिम कुक के ने इस मौके पर iPhone की तारीफ करते हुए कहा कि आईफोन दुनिया के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट्स में से एक बन गया है, जो सफल भी है और दुनिया को बदलने वाला है.

गौरतलब है कि पहला आईफोन 2007 में लॉन्च हुआ था और लगभग एक दशक के बाद इसकी बिक्री एक अरब हुई है. इस इवेंट के दौरान टिम कुक ने एक अरबवां आईफोन भी दिखाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement