Advertisement

Amazon पर Apple की सेल, मिल रहे हैं डिस्काउंट और ऑफर्स

Amazon इंडिया द्वारा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऐपल डेज सेल का आयोजन किया गया है. ऐपल डेज सेल 13 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक लाइव रहेगा. इस दौरान कुछ पॉपुलर ऐपल प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

iPhone 11 iPhone 11
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

  • 42,900 रुपये में मिल रहा है iPhone XR
  • ऐमेजॉन पर 17 नवंबर तक जारी है ऐपल डेज सेल

Amazon इंडिया द्वारा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऐपल डेज सेल का आयोजन किया गया है. ऐपल डेज सेल 13 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक लाइव रहेगा. इस दौरान कुछ पॉपुलर ऐपल प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. यहां सेल में iPhone XR अब तक की सबसे कम कीमत में उपलब्ध है, साथ ही यहां नए AirPods Pro को भी सेल किया जा रहा है.

Advertisement

iPhone XR की बिक्री प्लेटफॉर्म पर 42,900 रुपये में हो रही है. ऐसे में इसे बेस्ट वैल्यू फॉर मनी iPhone कहा जा सकता है. पिछले साल इसे 76,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में LCD डिस्प्ले और सुपरफास्ट A12 Bionic प्रोसेसर मिलता है. साथ ही इसके रियर में 12MP कैमरा भी मौजूद है.  

ऐमेजॉन की साइट पर iPhone 11 को 64,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है, ऐसे में इसमें कोई डिस्काउंट देखने को नहीं मिला है. हालांकि iPhone 11 को खरीदने वाले ग्राहक HDFC क्रेडिट और डेबिट EMI ट्रांजेक्शन पर 6,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट, HDFC बैंक डेबिट कार्ड पर 500 रुपये तक कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का लाभ ले सकेंगे.

Apple द्वारा कुछ ऑफर्स MacBook Air मॉडल्स पर भी दिया जा रहा है, जिसकी शुरुआती कीमत 94,990 रुपये है. इसी तरह कंपनी कुछ iPad मॉडल्स जैसे- iPad Air, iPad 10.2 और iPad Pro पर भी ऑफर्स दे रही है. ऐमेजॉन पर Apple Watch Series 5 40,900 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है.

Advertisement

AirPods की बात करें तो ऐपल ने आज घोषणा की है कि नए AirPods Pro मॉडल को आज से भारत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे Amazon पर लिस्ट भी कर दिया गया है. इसकी कीमत 24,900 रुपये रखी गई है और इसमें एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन, इंप्रूव्ड साउंड क्वालिटी और वाटर रेसिस्टेंस दिया गया है. वहीं ऐमेजॉन पर चार्जिंग केस के साथ रेगुलर AirPods 14,900 रुपये में उपलब्ध हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement