Advertisement

हैकर्स का दावा- एप्पल के आई-क्लाउड में लगाई सेंध

'टर्किश क्राइम फैमिली' नाम के हैकर्स ने एप्पल को चेतावनी दी है कि उन्होंने तकरीबन 20 करोड़ आई-क्लाउड अकाउंट हैक कर लिये हैं. हालांकि एप्पल इस बात से इनकार कर रहा है. एप्पल के मुताबिक हैकर्स की मांगी हुई फिरौती बेबुनियाद है क्योंकि उनकी सुरक्षा प्रणाली में किसी ने सेंध नहीं लगाई है.

एप्पल एप्पल
मोहित ग्रोवर
  • न्यूयॉर्क ,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

'टर्किश क्राइम फैमिली' नाम के हैकर्स ने एप्पल को चेतावनी दी है कि उन्होंने तकरीबन 20 करोड़ आई-क्लाउड अकाउंट हैक कर लिये हैं. हालांकि एप्पल इस बात से इनकार कर रहा है. एप्पल के मुताबिक हैकर्स की मांगी हुई फिरौती बेबुनियाद है क्योंकि उनकी सुरक्षा प्रणाली में किसी ने सेंध नहीं लगाई है.

हैकर्स के इस ग्रुप ने अपने दावे की पुष्टी करते हुए टेक साइट मदरबोर्ड को सबूत के तौर पर एक वीडियो दिया है. साथ ही एप्पल को धमकी दी है, या तो वो फिरौती की रकम दें या परिणाम झेलने के लिए तैयार हो जाएं. हैकर्स ने एप्पल के सामने फिरौती में $A100,000 बिटकोइन (682 करोड़ रुपये) या फिर US$A130,000(85 लाख रुपये) के आईट्यून गिफ्ट कार्ड की मांग रखी है.

Advertisement

एप्पल ने गुरूवार को एक सूचना जारी की , जिसमें उन्होंने बताया कि हो सकता है, हैकर्स उन ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल कर रहे हैं जो पहले डार्क वेब पर लीक हो गए थे. उसी तरह जिस तरह हाल ही में याहू के 100 करोड़ अकाउंट लीक हुए हैं.

एप्पल ने अपने स्टेटमेंट में ये भी कहा कि उनके किसी भी सिस्टम के साथ-साथ आई-क्लाउड और आई-डी में भी कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement