
अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल के चीफ डिजाइन ऑफिसर Jony Ive कंपनी छोड़ रहे हैं. इन्हें Sir Jonathan Ive भी कहा जाता है. ऐपल में डिजाइन के लिए उन्हें दुनिया भर में जाता है. 20 साल से ज्यादा से वो ऐपल में थे और इन्हें iPhone और iMac सहित ऐपल के कई प्रॉडक्ट्स के मशहूर डिजाइन के लिए पहचाना जाता है.
हालांकि Jony Ive ऐपल छोड़ कर कोई दूसरी कंपनी ज्वाइन नहीं करेंगे, जबकि अपनी डिजाइनिंग कंपनी बनाएंगे जिसका नाम LoveForm होगा. अच्छी बात ये है कि उन्होंने कहा है कि वो ऐपल के लिए बाहर से ही काम करते रहेंगे और ऐपल को अपना शायद क्लाइंट भी बनाएंगे. Jony Ive इस समय के दुनिया के सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट डिजाइनर हैं.
गौरतलब है कि Jony Ive ऐपल के डिजाइन डिविजन के मेंबर के तौर पर 1992 में कंपनी ज्वाइन की थी. सबसे पहले उन्होंने Apple Newton बनाने में मदद की है. इसके बाद से वो लगातार ऐपल में डिजाइन को लेकर काम करते रहे हैं. वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब ऐपल में स्टीव जॉब्स की वापसी बतौर सिनीयर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंड्स्ट्रियल डिदाइन के तौर पर हुई तब उन्होंने जॉब्स के साथ भी काम किया है. उनका योगदान आईपैड और मैकबुक एयर के डिजाइन में भी रहा है.
ऐपल ने एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘Apple आज ये ऐलान करता है कि कंपनी के चीफ डिजाइन ऑफिसर Sir Jony Ive कंपनी को इंप्लॉइ के तौर पर छोड़ रहे हैं और एक इंडिपेंडेंट कंपनी तैयार कर रहे हैं और वो ऐपल को अपने प्राइमरी क्लाइंट में रखेंगे. वो अपना पर्सनल प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए नई कंपनी में वो ऐपल के प्रोजेक्ट्स पर नजदीकी से काम करते रहेंगे.’
iMac के सक्सेसफुल डिजाइन के पीछे इनका ही हाथ है. इसके अलावा iPod के भी डिजाइन में स्टीव जॉब्स के साथ मिल कर इन्होंने काम किया है. बताया जाता है कि जैसे स्टीव जॉब्स अपने दुनिया को बदलने वाले आईडिया की वजह से विजनरी थे उसी तरह Jony Ive उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने आईडिया को डिजाइन में तब्दील किया और कस्टमर्स को इससे अपना कायल बनाया.
iPod के डिजाइन पॉपुलैरिटी के बाद से White हेडफोन्स चलन में आए और एक समय के बाद ऐसे हेडफोन्स को पहचाना जाने लगा की ये ऐपल के हैं.
Jony Ive ने न सिर्फ iMac और iPod को एक बेहतरीन डिजाइन दिया है, बल्कि कई जेनेरेशन के iPhone के डिजाइन में भी उनके हाथ है. आईफोन में टच स्क्रीन और बटन जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स Jony Ive की ही देन हैं. इसके बाद उन्होंने ने 2012 में ऐपल ह्यूमन इंटरफेस प्रोडजेक्ट के इन चार्ज के तौर पर काम किया और ऐपल के हार्डेवयर और सॉफ्टवेयर के भी डिजाइनर रहे.
आपको बता दें कि Jony Ive का योगदान iOS 7 के भी डिजाइन में रहा है और आपको याद होगा कि iOS 7 से इस ऑपरेटिंग सिस्टम में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले थे.