Advertisement

iOS 12 का अपडेट जारी, ऐसे एनेबल करें सिक्योरिटी फीचर

iPhone यूजर्स इसके अलग अलग नोटिफिकेशन्स की वजह से कई बार काफी परेशान रहते हैं. इस समस्या का समाधान करते हुए ऐपल ने iOS 12 में ग्रुप नोटिफिकेशन लाने का ऐलान किया है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

ऐपल ने लेटेस्ट एडिशन सॉफ्टवेयर iOS 12 आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. अब इसे सभी योग्य आईफोन और आईपैड यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं. नया अपडेट इंस्टॉल करने के लिए सेटिग्स ऐप में जा कर जनरल पर टैप करना है यहां आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन मिलेगा जहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

iOS 12 अपडेट करने से पहले आप फोन का बैकअप लें तो बेहतर होगा. वाईफाई से कनेक्ट करके ही अपडेट करें. iOS 12 के फीचर्स के बारे में हमने पहले भी बताया है.

Advertisement

iOS 12 के साथ कुछ सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं जिसके बारे में आपको जानना चाहिए.

यूएसबी रेस्ट्रिक्टेड मोड – हैकिंग को मुश्किल बनाने के लिए आप इसे यूज कर सकते हैं. इसके लिए सेटिंग्स में जा कर टच आईडी पासकोड में जाना है. यहां पासकोड लिखें. नीचे स्क्रॉल करके चेक कर लें कि यूएसबी ऐक्सेसरीज नॉट परमिटेड है. सेटिंग्स को ऑफ कर लें.

टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन – किसी भी अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन ऑन करने के लिए सेटिंग्स में जा कर अपने नाम पर टैप करें. यहां से पासवर्ड और सिक्योरिटी पर टैप करें. यहां आपको टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन दिखेगा.

ऑटोमैटिक अपडेट – सेटिंग्स में जनरल ऑप्शन पर सॉफ्टवेयर अपडेट से ऑटोमैटिक अपडेट्स ऑन कर लें. जब भी नया सिक्योरिटी पैच आपको चेक करने की जरूरत नहीं होगी.

iOS 12 में ये हुए हैं बदलाव

Advertisement

स्क्रीन टाइम

गूगल ने इस बार Android P के लिए कुछ इसी तरह का फीचर लाया ह जिसके तहत यूजर्स को पता चलेगा कि कितने देर तक स्क्रीन यूज हुई है. इसमें ये भी है कि कितने समय तक कौन सा ऐप यूज किया है. iOS 12 में भी टेक लाइफ को बेहतर करने के लिए ये फीचर दिया गया है जो आपको बताएगा कि आप कौन सा ऐप कितने समय तक यूज कर रहे हैं या कौन सा ऐप सबसे ज्यादा नोटिफिकेशन्स भेज रहा है.

ग्रुप्ड नोटिफिकेशन्स

एक ऐप्स के नोटिफिकेशन एक जगह दिखेंगे और अब नोटिफिकेशन को म्यूट करने का भी ऑप्शन आपको मिलेगा.

ग्रुप फेसटाइम

ऐपल का अपना वीडियो चैटिंग ऐप फेसटाइम में अब ग्रुप कॉलिंग का सपोर्ट मिलेगा. एक बार में 32 लोग बात कर सकेंगे. यह अब macOS में भी सपोर्ट करेगा. कॉलिंग के दौरान भी यूजर्स एनिमोजी और मेमोजी सेंड कर सकेंगे.

आपके जैसा दिखने वाला इमोजी – Memoji

iOS 12 में यूजर्स अपना पर्सनल Avtar बना बनाएंगे जिसे Memoji कहा गया है. इसमें अपने लिहाज से स्किन टोन, हेयर स्टाइल और आउटफिट सेट किए जा सकते हैं. आपको बता दें कि इसी तरह का फीचर सैमसंग ने भी Galaxy S9 के साथ पेश किया था.

टंग डिटेक्शन के साथ नया एनिमोजी

Advertisement

iPhone X के साथ पहली बार ऐपल ने एनिमोजी की शुरुआत की थी, अब iOS 12 के साथ इसमें नया फीचर ऐड किया गया है. पहले ये फेस और फेशियल एक्स्प्रेशन डिटेक्ट करता था, लेकिन अब यह आपकी जबान की भी डिटेक्ट कर लेगा ताकि आपको कॉपी कर सके.

ज्यादा ऐप्स में मिलेगा सिरी का सपोर्ट

सिरी की लोकप्रियता गिरी है ये किसी से छुपा नहीं है, फिर भी ऐपल ने दावा किया है कि सिरी दुनिया का सबसे पॉपुलर डिजिटल ऐसिस्टेंट है. अब iOS 12 के साथ इसमे थर्ड पार्टी ऐप्स का भी सपोर्ट दिया जाएगा. इसके अलावा कई और फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

फोटोज

iOS 12 में फोटो ऐप में भी बदलाव देखने को मिलेगा. यहां सर्च सजेशन फीचर जुड़ेगा. इसके साथ ऐड न्यू फॉर यू टैब भी जुड़ा है. शेयरिंग सजेशन भी मिलेगा और कंपनी ने गूगल फोटोज से टक्कर लेने के लिए और भी छोटे बड़े कई फीचर्स दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement