Advertisement

फ्लिपकार्ट सेल: iPhone समेत बड़े स्मार्टफोन्स की कीमत में भारी छूट

Flipkart ने अपने Big 10 सेल की शुरुआत कल से ही कर दी थी. दूसरे दिन के सेल में कंपनी स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स में भारी छूट दे रही है. सबसे खास इसमें iPhone 7 को रखा गया है. यहां जानिए बड़े प्रोडक्ट्स पर बड़ी डील्स.

Flipkart sale Flipkart sale
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

Flipkart ने अपने Big 10 सेल की शुरुआत कल से ही कर दी थी. कल फैशन सेगमेंट में भारी छूट देने के बाद अब फ्लिपकार्ट अपने प्राइम सेक्शन यानी स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स में भारी छूट दे रही है. सबसे खास इसमें iPhone 7 को रखा गया है. कंपनी ने दावा किया था कि इस स्मार्टफोन को अब तक की सबसे कम कीमत में सेल किया जाएगा. इसके अलावा कुछ और स्मार्टफोन्स और प्रोडक्ट्स पर भी छूट दिए गए हैं. जिसकी बात हम यहां करेंगें.

Advertisement

iPhone:
ग्राहक iPhone 7 32 GB को 43,999 रुपये में, iPhone 7 128GB को 50,999 रुपये में और iPhone 7 256 GB को 61,999 में खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी एक्सचेंज ऑफर के तहत 20,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मुहैया करा रही है. ग्राहक iPhone 7 Plus में भी बड़े ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. इसमें iPhone 7 Plus 32 GB को 54,999 रुपये में, 128GB वैरिएंट को 65,999 में और iPhone 7 Plus 256GB को 73,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

इसके अलावा Apple iPhone 6 (Space Grey, 16 GB) को ग्राहक 18 फीसदी छूट के बाद 36,990 रुपये की जगह 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Google Pixel XL को ग्राहक 13,000 रुपये की छूट के बाद 53,999 रुपये में खरीद सकते हैं. मिड रेंज स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Asus Zenfone 3 Laser (32GB) को ग्राहक 40 फीसदी की बड़ी छूट के साथ 19,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

इसके बाद अब बात करते हैं सबसे पसंद किए ज्यादा पसंद किए जाने वाले सेक्शन DSLR कैमरों की इसमें ग्राहक सबसे बेहतर डील Canon EOS 1300D में देख सकते हैं. फ्लिपकार्ट इसे 30 फीसदी की छूट के बाद 29,995 रुपये की जगह 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप कैमरे के शौकिन हैं और इस कैमरे के साथ दो लेंस लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 28,496 रुपये देने होंगे. जबकि इसकी कीमत 38,995 रुपये होती है.

हेडफोन लेना चाहते हैं तो JBL T250SI Stereo Wired हेडफोन आपको 72 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 2,499 रुपये की जगह 699 रुपये में ले सकते हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement