Advertisement

Apple लॉन्च इवेंट इन्वाइट में छुपे हैं कई राज, जानिए कैसा होगा iPhone 8

इस साल ऐपल तीन आईफोन लॉन्च करेगा यह रिपोर्ट काफी पहले से आ रही है. ट्रेडिशन के लिहाज से iPhone 7s और iPhone 7s Plus लॉन्च होंगे और चूंकि इस बार कंपनी आईफोन की 10वीं सालगिरह मना रही है इसलिए एक स्पेशल एडिशन iPhone X भी लॉन्च कर सकती है.

Apple ने इन्वाइट में इस लोगो को प्रिंट किया है Apple ने इन्वाइट में इस लोगो को प्रिंट किया है
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

ऐपल ने इस साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट्स भेज दिए हैं. 12 सितंबर को कूपर्टिनो में कंपनी के नए हेडक्वॉर्टर जिसे स्पेसशिप कैंपस भी कहा जाता है, इसमें एक इवेंट होगा. यह इवेंट इस हेडक्वॉर्टर में स्थित स्टीव जॉब्स थियेटर में होगा. यह कैंपस कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स का आखिरी सपनों में से एक था.

इस इवेंट में तीन आईफोन लॉन्च हो सकते हैं. इस इवेंट के लिए भेजे गए इन्वाइट से लोग कई प्रेडिक्ट कर रहे हैं कि इस इवेंट में क्या होगा. क्योंकि इन्वाइट में ट्रेडिशनल लोगो से अलग ऐपल का लोगो दिया गया है. लोगो में कुछ ग्राफिक्स हैं लोग ऐनालाइज कर रहे हैं जिसके बारे में हम आपको बताते हैं. ट्विटर पर खासकर इसका ज्यादा मतलब निकाला जा रहा है.

Advertisement

OLED डिस्प्ले और मेड इन अमेरिका

यह अजीब जरूर है, लेकिन ऐपल के इस इन्वाइट में बने ग्राफिक्स से लोग यह मतलब निकाल रहे हैं कि iPhone 8 में OLED डिस्प्ले दिया जाएगा. क्योंकि लोगो को ध्यान से देखें तो पाएंगे कि इसमें ऑरेंज, लाइट ब्लू, डार्क ब्लू और एर्क्यू कलर का इस्तेमाल किया गया है. इसे लोग OLED का साइन बता रहे हैं. इसमें दिए गए कलर्स से कुछ यूजर यह मतलब निकाल रहे हैं कि यह मेड इन अमेरिका आईफोन हो सकता है. 

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप ने कई बार इस तरफ इशारा किया है कि अमेरिकी कंपनियों खासकर ऐपल को अपने देश में प्रोडक्ट बनाने चाहिए. इससे रोजगार बढ़ेंगे और फायदा भी होगा. ऐपल अपने प्रोडक्ट्स का निर्माण दूसरे देशों में करता है

तीन मॉडल

इस साल ऐपल तीन आईफोन लॉन्च करेगा यह रिपोर्ट काफी पहले से आ रही है. ट्रेडिशन के लिहाज से iPhone 7s और iPhone 7s Plus लॉन्च होंगे और चूंकि इस बार कंपनी आईफोन की 10वीं सालगिरह मना रही है इसलिए एक स्पेशल एडिशन iPhone X भी लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

वॉल स्ट्रीट जर्नल के टेक कॉल्मिस्ट जोएना स्टेर्न ने इस लोगो में तीन कलर रेड, व्हाइट और ब्लू की वजह से कहा है कि इसका मतलब ये है कि इस बार कंपनी तीन आईफोन लॉन्च करेगी.

नया कलर

इस लोगो मे दिए गए रंगों से माना जा रहा है कि इस बार कंपनी कुछ नए कलर्स ला सकती है. इसके अलावा कुछ लोगों ने इसे ऐनालाइज करते हुए इसमें क्रेडिट कार्ड की छवी ढूंढ ली है और बताया है कि क्रेडिट कार्ड पे फीचर दिया गया है.

इस बार क्या होगा खास

इस बार iPhone में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि दूसरी कंपनियों के लिए OLED स्क्रीन पुरानी हो गई है, लेकिन पहली बार ऐप इस स्क्रीन के साथ iPhone उतार सकता है. दूसरा सबसे बदलाव ये हो सकता है कि फोन के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा जबकि फ्रंट में फेशियल रिकॉग्निश फीचर दिया जा सकता है.

हालांकि  iPhone 7s और iPhone 7s Plus में बड़े बदलाव की उम्मीद तो नहीं की जा सकती है , क्योंकि ये ट्रेडिशन के मुताबिक iPhone 7 के अपग्रेड के तौर पर आएंगे. लेकिन iPhone 8 में कई बड़े बदलाव मिलेंगे जिनमें बेजल लेस डिस्प्ले, बायोमैट्रिक स्कैनर, वायरलेस चार्जिंग और ओलेड डिस्प्ले शामिल हैं.

Advertisement

इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने ऑग्मेंटेड रियलिटी से जुड़े प्रोजेक्ट के बारे में ऐलान कर सकता है. साथ ही नए आईफोन में AR  और VR के सपोर्ट भी दिया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement