Advertisement

क्या इसी साल लॉन्च होगा सस्ता iPhone SE 2? वीडियो लीक

एक वीडियो सामने आ रहा है जो कथित iPhone SE 2 का बताया जा रहा है. रियर पैनल देखने में iPhone 8 जैसा है, जबकि इसके किनारे देखने से आपको iPhone SE जैसा ही दिखता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार iPhone SE 2 वॉटर प्रूफ होगा. 

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

ऐपल ने 2016 में 4 इंच का iPhone SE लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी ने अब तक इसका अगला वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है. लेकिन अब लीक्स और रिपोर्ट्स के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसका अगला वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है.

अब एक वीडियो सामने आ रहा है जो कथित iPhone SE 2 का बताया जा रहा है. रियर पैनल देखने में iPhone 8 जैसा है, जबकि इसके किनारे देखने से आपको iPhone SE जैसा ही दिखता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार iPhone SE 2 वॉटर प्रूफ होगा.  

Advertisement

लीक्ड और रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी iPhone SE 2 के डिजाइन में पूरी तरह से बदलाव नहीं करेगी बल्कि छोटे बदलाव ही देखने को मिलेंगे. लॉन्च कब होगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. लेकिन कुछ ऐक्सपर्ट्स का मानना है कि जून में होने वाला सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में इसे पेश किया जा सकता है. आपको बता दें कि wwdc नाम की इस डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी आम तौर पर हार्डवेयर लॉन्च नहीं करती है.

ऐपल iPhone SE 2 को शायद इसलिए भी मार्केट में लाना चाहेगी, क्योंकि भारत में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की पहुंच बढ़ी है और अब हाई एंड सेग्मेंट में भी सेंध लग रही है. सैमसंग तो पहले से ही, लेकिन अब हाई एंड स्मार्टफोन में दूसरी कंपनियां भी हैं और भारत में ऐसे स्मार्टफोन्स बिक भी रहे हैं. इसलिए ऐपल के ऐसे देशों के लिए एक बजट फोन लाना जरूरी है.

Advertisement

चूंकि भारत में iPhone SE की ऐसेंब्लिंग होती है, इसलिए यह भी उम्मीद की जानी चाहिए की अगर इसका नया वेरिएंट होगा तो उसे भी कंपनी मेड इन इंडिया बनाएगी. आपको बता दें कि यह ऐपल का पहला स्मार्टफोन जिसे भारत में ऐसेंबल किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement