Advertisement

Apple का तोहफा, iPhone8 के साथ आ सकता है नया iPhone 7S

Apple प्रोडकट्स के दिवानों के लिए कंपनी का अगला प्रोडक्ट किसी तोहफे जैसा हो सकता है. ऐपल अपने अगले iPhone8 के साथ पिछले वर्जन iPhone 7 का अपडेट वर्जन भी उतार सकती है. इंटरनेट पर iPhone 7 के डमी मॉडल की तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें इस स्मार्टफोन की बॉडी का पिछला हिस्सा ग्लास का दिख रहा है.

लीक हुई तस्वीर लीक हुई तस्वीर
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

Apple प्रोडकट्स के दिवानों के लिए कंपनी का अगला प्रोडक्ट किसी तोहफे जैसा हो सकता है. ऐपल अपने अगले iPhone8 के साथ पिछले वर्जन iPhone 7 का अपडेट वर्जन भी उतार सकती है. इंटरनेट पर iPhone 7 के डमी मॉडल की तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें इस स्मार्टफोन की बॉडी का पिछला हिस्सा ग्लास का दिख रहा है.

वेबसाइट 'द वर्ज' के अनुसार, लीक तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐपल अपने अगले फोन iPhone 7S के लिए वायरलेस चार्जिंग सिस्टम दे सकती है.

Advertisement

iPhone 8 को लेकर पिछले कुछ समय से मीडिया में खबरें छाई हुई हैं, लेकिन iPhone 7S और iPhone 7S Plus को लेकर पिछले एक महीने से ही जानकारियां सामने आनी शुरू हुई हैं.

Appleअगले महीने अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा कर सकता है.हालांकि इसके उलट खबरें भी सामने आई हैं. 'बिजनेस इनसाइडर' अपनी रिपोर्ट में कहता है कि 2018 से पहले ऐपल का कोई प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किए जाएंगे, वहीं 'जीएसएम अरिना' का कहना है कि iPhone 8 का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन शुरू हो चुका है.

ऐसे में हमारे पास लीक हुई तस्वीरों पर विश्वास करने के सिवा कोई उपाय नहीं है. अगले महीने तक उम्मीद है कि ऐपल के अगले प्रोडक्टस् को लेकर बादल छट जाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement