Advertisement

आज होगा iPhone7 का इंतजार खत्म, नए एप्पल फोन में दिखेंगे कई बदलाव

आज दुनिया भर के आईफोन यूजर्स के लिए काफी बड़ा दिन है. टेक्नोलॉजी दिग्गज एप्पल अपने नए आईफोन (संभवतः iPhone7) के साथ तैयार है.  भारत में 1 सितंबर को जियो लॉन्च हुआ जिसने भारत में स्मार्टफोन यूजर्स को उत्साहित किया.

एप्पल स्पेशल इवेंट में होगी लॉन्चिंग एप्पल स्पेशल इवेंट में होगी लॉन्चिंग
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

आज दुनिया भर के आईफोन यूजर्स के लिए काफी बड़ा दिन है. टेक्नोलॉजी दिग्गज एप्पल अपने नए आईफोन (संभवतः iPhone7) के साथ तैयार है.  भारत में 1 सितंबर को जियो लॉन्च हुआ जिसने भारत में स्मार्टफोन यूजर्स को उत्साहित किया. अब वक्त है दुनिया भर के स्मार्टफोन यूजर्स के उत्साहित होने का iPhone7 को लेकर. इस बार एप्पल अपने नए आईफोन में कई बदलाव पेश कर सकती है ताकि नए यूजर्स को आकर्षित किया जा सके.

Advertisement

7 सितंबर को हर बार की तरह इस बार भी कंपनी के सीईओ इसे लॉन्च करेंगे. इस बार कंपनी के सीईओ टिम कुक हैं जो एप्पल इवेंट का स्टेज संभालेंगे.

एप्पल लॉन्च इवेंट सैन फ्रैंसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा . इसके लिए मीडिया इन्वाइट पहले ही भेजे जा चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि नए आईफोन का नाम iPhone7 और iPhone7 Plus होगा. इसके अलावा इस इवेंट में नई एप्पल वॉच भी लॉन्च हो सकती है. हालांकि यह साफ नहीं है कि Apple Watch 2 लॉन्च होगी या कंपनी इसे नया नाम देगी.

इसे पढ़ें: एप्पल लॉन्च इवेंट में होंगी यह 10 बड़ी बातें!

इन सब के अलावा कंपनी का नया लैपटॉप यानी MacBook भी देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि MacBook Air सीरीज के नए लैपटॉप पेश किए जाएंगे.

Advertisement

एप्पल के लॉन्च इवेंट पर दुनिया भर के स्मार्टफोन यूजर्स की नजर होती है. चाहे वो आईफोन यूज करते हों या नहीं, लेकिन उत्सुक्ता बनी रहती है. हम आपको लाइव इवेंट देखने के तरीके बताते हैं.

iOS डिवाइस और मैकबुक: भारत में लाइव इवेंट 7 सितंबर को करीब रात के 10.30 बजे से देखा जा सकेगा. इसके लिए यूजर्स iOS के 7 वर्जन से ऊपर के डिवाइस में देख सकेंगे. इसके अलावा मैक कंप्यूटर्स के सफारी ब्राउजर्स पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी.

Windows 10 यूजर्स: Windows यूजर्स निराश न हों. अगर आपको पास Windows 10 कंप्यूटर है तो आप माइक्रोसॉफ्ट के Edge ब्राउजर के जरिए लाइव लॉन्च इवेंट देख सकते हैं. पिछले साल से कंपनी ने Windows 10 के Edge ब्राउजर में इवेंट दिखाना शुरू किया है.

YouTube पर नहीं: आपको बता दें कि YouTube पर एप्पल इवेंट की लाइव स्ट्रीम नहीं होती इसलिए आप यूट्यूब पर इसे ढूढने में अपना वक्त जाया न करें.

हम आपको लाइव ब्लॉग के जरिए एप्पल के लॉन्च इवेंट की पल पल की जानकारी देंगे. साथ ही आपको इवेंट की बड़ी बातें भी बताएंगे बिल्कुल आसान शब्दों में ताकि आप किसी भ्रम में न पड़ें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement