Advertisement

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ iPad Pro - MacBook Air लॉन्च, खासियत और कीमत

Apple ने 2020 iPad Pro और MacBook Air लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने इस बार iPadOS में ट्रैकपैड का सपोर्ट दिया है. इसके साथ ही मैजिक कीबोर्ड भी कंपनी ने पेश कर दिया है.

2020 Apple iPad Pro 2020 Apple iPad Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने नया iPad Pro और MacBoook Air लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके लिए कोई इवेंट नहीं किया है और प्रेस रीलीज के जरिए इस लॉन्च की जानकारी दी गई है. उम्मीद की जा रही थी की कंपनी एक बजट आईफोन भी लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.

नए iPad Pro की बात करें तो इसे कंपनी ने दो साइज में लॉन्च किया है - 11 इंच और 12.9 इंच. 11 इंच वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर है, जबकि 12.9 इंच मॉडल की कीमत 999 डॉलर रखी गई है.

Advertisement

2020 iPad Pro के कैमरे में कंपनी ने Lidar Scannner का इस्तेमाल किया है. इससे आप कमरे के ऑब्जेक्ट का मेजरमेंट भी ले सकते हैं. कंपनी ने इसमें ऑग्मेंटेड रियलिटी एंबेड किया है. इस टेक्नॉलजी पर कंपनी कुछ समय से काफी निवेश कर रही है.

2020 iPad Pro में एडिशनल कैमरा भी दिया गया है जो वाइड एंगल लेंस है इससे आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ जूम फीचर भी दिया गया है. ये फीचर iPhone 11 सीरीज के मॉडल्स में भी दिए गए हैं. इस नए आईपैड में टोटल तीन रियर कैमरे दिए गए हैं.

Apple ने एक नया मैजिक कीबोर्ड भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 299 डॉलर है. इसकी बिक्री मई से होगी. ये बैकलिट कीबोर्ड है और इसमें यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट दिया गया है. इसके ट्रैकपैड को माउस की तरह यूज कर सकते हैं.

Advertisement

2020 iPad Pro में A12Z Bionic प्रोसेसर दिया गया है और जीपीयू में 8 कोर दिए गए हैं. कंपनी ने दावा किया है कि ये आईपैड कई विंडोज लैपटॉप से भी ज्यादा पावरफुल है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 10 घंटे का बैकअप देगी. ये आईपैड 4G LTE सपोर्ट करता है.

Apple MacBook Air

ऐपल के नए मैकबुक एयर में कीबोर्ड पर काफी काम किया गया है. यहां नए तरीके का मैजिक कीबोर्ड दिया गया है. इसकी कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है. पुराने मॉडल्स के मुकाबले इस बार ज्यादा स्टोरेज दी जा रही है. एंट्री लेवल मॉडल में इस 256GB की स्टोरेज दी गई है. इससे पहले 128GB होती थी.

कंपनी ने कहा है कि इस बार माइक्रोफोन्स को काफी इंप्रूव किया गया है ताकि ऑनलाइन बातचीत में कोई परेशानी न हो. इसके साथ 6K तक एक्स्टर्नल डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है और इस बार तीन नए थंडरबोल्ट पोर्ट दिए गए हैं. कंपनी ने बेहतर साउंड के लिए इनबिल्ट स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए हैं.

MacBook Air में 2TB तक के स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा. लैपटॉप में लॉग इन करने के लिए टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर सिस्टम दिया गया है. इससे आप ऑनलाइन शॉपिंग ऑथेन्टिकेशन के लिए या लैपटॉप ऐक्सेस करने के लिए यूज कर सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement