Advertisement

एप्पल ने iPhone 6S, 6S प्लस किया लॉन्च

दुनिया की नंबर एक टेक कंपनी एप्पल ने iPhone 6S और 6S प्लस लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही एप्पल ने कुछ और प्रोडक्ट भी लॉन्च किए. इसमें एप्पल का आईपैड प्रो, एप्पल वाच, आईपैड मिनी 2, एप्पल टीवी और एप्पल पेंसिल शामिल है.

aajtak.in
  • ,
  • 09 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

दुनिया की नंबर एक टेक कंपनी एप्पल ने iPhone 6S और 6S प्लस लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही एप्पल ने कुछ और प्रोडक्ट भी लॉन्च किए. इसमें एप्पल का आईपैड प्रो, एप्पल वाच, आईपैड मिनी 2, एप्पल टीवी और एप्पल पेंसिल शामिल है. आईपैड मिनी 2 की कीमत अब 269 डॉलर कर दी गई हैं. जबकि एप्पल पेंसिल की कीमत 99 डॉलर होगी.

एप्पल का यह इवेंट सैन फ्रैंसिस्को के बिल ग्रैहम सिविक ऑडिटॉरियम में आयोजित हुआ. आईफोन 6S अपने पहले के मॉडल से थोड़ा पतला और भारी है. इसके साथ ही इसमें कई खास फीचर भी हैं . इसमें फोर्स टच फीचर है जिसे ‘3डी टच डिस्प्ले’ भी कहा जा सकता है. यह तीन अलग-अलग लेवल (टच, प्रेस और डीपर प्रेस) के टच के बीच अंतर कर सकता है.

यह फीचर एप्पल स्मार्ट वॉच में पहले दिए गए फीचर का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन है. इससे टच एक्सपीरियंस बेहतर होगा और रिस्पॉन्स टाइम कम होगा, जिससे इसके एप्स और तेजी से काम करेंगे.

iPhone 6S में आईसाइट सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फेसटाइम सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement