
iPhone 11, iPhone 11 Pro हाल ही में लॉन्च हुआ है. भारत में इसकी बिक्री कल यानी 27 सितंबर से शुरू हो रही है. इस फोन के डिजाइन को लेकर मीम्स बन रहे हैं. खास कर इसके तीन कैमरे सेटअप को लेकर. बहरहाल अब अगले आईफोन यानी iPhone 12 से जुड़ी रिपोर्ट आ रही है.
मश्हूर ऐपल अनालिस्ट Ming Chi Kuo ने अगले आईफोन को लेकर अपनी प्रेडिक्शन रखी है. आम तौर पर इनकी प्रेडिक्शन सही होती है. Kuo ने कहा है कि अगले साल कंपनी डिजाइन में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है, लेकिन ये नया नहीं होगा. iPhone 12 के साथ iPhone 4 के डिजाइन को वापस ला सकती है.
Kuo के मुताबिक 2020 में लॉन्च होने वाले iPhone में फ्लैट मेटल फ्रेम और 2.5D ग्लास का कॉम्बिनेशन दिया जाएगा. इसके साथ ही 5G का सपोर्ट भी दिया जाएगा. ये भी उम्मीद की गई है अगले साल इसकी डिमांड भी बढ़ेगी. प्रोडक्शन बढ़ेगा और इसका असर कीमत पर भी होगा.
iPhone X के बाद से कंपनी ने नए आईफोन के डिजाइन में बड़े बदलाव नहीं किए हैं. इस बार भी लोगों को उम्मीद थी कि कंपनी डिजाइन में बदलाव करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. डिस्प्ले से लेकर ओवरऑल डिजाइन का बेस अभी भी iPhone X है.
लेकिन इस बार रियर पैनल पर दो की जगह तीन कैमरे हैं और कैमरा मॉड्यूल बदला गया है. इसके अलावा ऐपल का लोगो थोड़ा नीचे की तरफ किया गया है.
गौरतलब है कि इस बार भी कंपनी ने iPhone 11 में जो iPhone XR का अगला वर्जन है, इसमें OLED पैनल देने के बजाए LCD डिस्प्ले का ही यूज किया है. iPhone XR में एक कैमरा था, लेकिन इस बार कंपनी ने iPhone 11 में दो रियर कैमरे दिए हैं.