Advertisement

ऐपल ने ऐप स्टोर से हटाए 25 हजार ऐप्स, ये है वजह

ऐपल का ऐप स्टोर दूसरे ऐप प्लेटफॉर्म के मुकाबले सुरक्षित माना जाता है. कंपनी कड़ी गाइडलाइन रखती है और डेवेलपर्स को उसे फौलो करना होता है, लेकिन ऐपल ने 25 हजार ऐप्स हटा दिए हैं. जानिए ऐसा क्यों हुआ.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज ऐपल ने ऐप स्टोर से लगभग 25 हजार ऐप्स हटा लिए हैं. दी वॉल सट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने ऐप प्लेटफॉर्म चीन के ऐप स्टोर से अपने टोटल ऐप का लगभग 1.4 फीसदी ऐप्स हटा लिया है. हालांकि यह सिर्फ चीन में हुआ है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने अवैध ऐप्स के खिलाफ कदम उठाया है जदो फर्जी गैंबलिंग और लौटरी टिकट्स बेचने का दावा करते थे. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जब ऐपल के प्रवक्ता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने न ही इसके बारे में कुछ कहा और न ही ऐसा होने से मना किया है.

Advertisement

ऐपल के एक स्टेटमेंट के मुताबिक गैंबलिंग ऐप्स चीन के ऐप स्टोर में अवैध हैं और इसलिए कंपनी ने पहले  ही कई ऐप्स और डेवेलपर्स को हटाया है जो ऐप स्टोर पर अवैध गैंबलिंग ऐप अपलोड कर रहे थे. कंपनी ने कहा है कि वो ऐसे ऐप्स को हटाने और रोकने के लिए प्रतिबद्ध है.

गौरतलब है कि हाल ही में ऐपल पर चीन की सरकारी पब्लिकेशन्स ने अपने ऐप स्टोर पर अवैध ऐप को इजाजत देने का इल्ज़ाम लगाया है. पिछले साल भी ऐपल ने चीन के अपने ऐप स्टोर से लगभग 700 वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सर्विस ऐप्स को हटाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement