Advertisement

7 सितंबर को लॉन्च होगा iPhone 7, मिलेगा डुअल रियर कैमरा: रिपोर्ट

एप्पल 7 सिंतबर को अपना अगला iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है, रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 7 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

iPhone 7 कॉन्सेप्ट iPhone 7 कॉन्सेप्ट
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

सैमसंग का फ्लैगशिप फैबलेट लॉन्च हो चुका है और अब बारी है एप्पल के नए आईफोन की. आम तौर पर सितंबर में नए iPhone लॉन्च किए जाते हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 7 सितंबर को टेक दिग्गज एप्पल नए iPhone पेश करेगी.

गौरतलब है कि पिछले साल 9 सितंबर को कंपनी ने दुनिया का पहला 3D टच डिस्प्ले वाला iPhone 6S लॉन्च किया था. हमेशा की तरह इस बार भी एप्पल फैंस को नए आईफोन में कुछ ऐसे फीचर का इंतजार है जो दुनिया का पहला हो. क्योंकि स्पेसिफिकेशन और बेहतरीन कैमरे के मामले में कई हाई एंड स्मार्टफोन बाजार में आ चुके हैं.

Advertisement

पिछली कुछ रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो अगले iPhone में कुछ बदलाव किए जाएंगे. इनमें हेडफोन जैक का न होना और होम बटन में हेप्टिक फीडबैक का दिया जाना शामिल है. एक खबर इसके फैंस को निराश कर सकती है और वो है, इसका डिजाइन. खबरों की मानें तो इसका डिजाइन कमोबेश iPhone 6S की तरह ही होगा. यानी वो लोग जो इस बार पूरे बदले एहुए आईफोन के इंतजार में थे ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.

खास बात यह है कि इस बार कथित iPhone 7 के एक वैरिएंट डुअल कैमरा सेटअप होगा जो iPhone फोटोग्राफी को एक नए लेवल तक ले जा सकता है. हालांकि बाजार में डुअल कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन आ चुके हैं और कुछ आनो वाले हैं. ऐसे में कंपनी के लिए मुकाबला कांटे का हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement