Advertisement

एप्पल के CEO टिम कुक ने कहा- 'गे होने पर गर्व'

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने सार्वजनिक तौर पर गुरुवार को पहली बार स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें समलैंगिक (गे) होने पर गर्व है.

टिम कुक टिम कुक
aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 30 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने सार्वजनिक तौर पर गुरुवार को पहली बार स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें समलैंगिक (गे) होने पर गर्व है. समलैंगिकों के समर्थन में Apple ने बदला अपना रंग

अमेरिका के 53 वर्षीय व्यावसायिक कार्यकारी ने ब्लूमबर्ग बिजनेसवीक के लिए लिखा, ‘मैंने कभी भी इसे छिपाया नहीं है, लेकिन अब तक मैंने इसे सार्वजनिक तौर पर स्वीकार भी नहीं किया. इसलिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूं, मुझे समलैंगिक होने पर गर्व है और समलैंगिक होना मैं भगवान की तरफ से मुझे दिया गया सबसे बड़ा उपहार मानता हूं.’

Advertisement

कुक के इस खुलासे ने उनकी पहचान एक ऐसे ऊंचे पद पर आसीन सफल सीईओ के तौर पर बना दी है जो कि समलैंगिक है. कुक ने कहा है कि अपनी समलैंगिकता को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार करने का फैसला उनकी इस अनुभूति से आया है कि ‘व्यक्तिगत निजता की इच्छा उन्हें कुछ और अधिक महत्वपूर्ण करने से रोकती है.’

उन्होंने लिखा है, ‘समलैंगिक होने से मुझे इस बात की गहरी समझ हुई है कि ‘अल्पसंख्यक’ होने के क्या मायने होते हैं. इससे मुझे चुनौतियों के बीच एक उम्मीद की खिड़की दिखती है, जिसका अन्य अल्पसंख्यक समूहों को हर दिन सामना करना होता है. यह मुझे और अधिक सहानुभूति वाला बनाती है और इससे जीवन समृद्ध होता है.'

दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में से एक एप्पल का कामकाज संभालने वाले टिम कुक का कहना है, ‘इससे मुझे गैंडे जैसी खाल भी मिल गई है जो कि एप्पल के सीईओ के लिए काफी सुविधाजनक है.’ कुक ने वर्ष 2011 में एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब की मौत के बाद कंपनी प्रमुख का कामकाज संभाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement