Advertisement

Samsung ने वीडियो में पिछले 10 सालों के iPhone का उड़ाया मजाक

Apple के सुपर प्रिमियम iPhone X की बिक्री 3 नवंबर से शुरू हो गई है. इसकी दिवानगी इतनी है कि लोग लाइनों में खड़े नजर आ रहे हैं. इस बीच सेल शुरू होते ही सैमसंग ने ऐपल की खिचाई का कोई मौका नहीं छोड़ा और वीडियो जारी किया.

सैमसंग सैमसंग
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:06 AM IST

Apple के सुपर प्रिमियम iPhone X की बिक्री 3 नवंबर से शुरू हो गई है. इसकी दिवानगी इतनी है कि लोग लाइनों में खड़े नजर आ रहे हैं. इस बीच सेल शुरू होते ही सैमसंग ने ऐपल की खिचाई का कोई मौका नहीं छोड़ा और वीडियो जारी किया. इसमें ऐपल के पिछले 10 सालों के आईफोन्स का मजाक फीचर्स के मामले में उड़ाया है और सैमसंग के स्मार्टफोन्स को हर मामले में बेहतर बताया है.

Advertisement

इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ऐपल पिछले कई सालों से सैमसंग से टेक्नोलॉजी के मामले में पीछे है. जारी वीडियो में एक युवक नजर आता है जो हर साल ऐपल का iPhone खरीदता है लेकिन उसे कई फीचरों के मामले में समझौता करना पड़ता है. जो फीचर्स वीडियो में दिखाए गए हैं उनमें वॉटर रजिस्टेंस, हेडफोन जैक शामिल हैं. साथ ही ये भी दिखाया गया है कि ये सारे फीचर्स सैमसंग में ऐपल से पहले ही आ चुका है.

वीडियो के अंत में युवक आईफोन से परेशान होकर सैमसंग का लैटेस्ट फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी नोट 8 खरीद लेता है. इसके बाद ऐपल स्टोर के सामने लाइन में खड़े लोगों को लुक देकर निकल जाता है. ये पहली बार नहीं है जब सैमसंग ने ऐपल की खिंचाई हो कंपनी पहले भी ऐसा करती रही है. इस वीडियो को ग्रोइंग अप नाम से यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है. गौरतलब है कि ऐपल ने पहला आईफोन 2007 में लॉन्च किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement