
हाल ही में इंटेल, एआरएम और एमडी के चिपसेट में बड़ी खामी पाई गई है जिससे दुनिया भर के लगभग सभी मॉडर्न कंप्यूटर रिस्क पर हैं. इसमें ऐपल के कंप्यूटर्स और मोबाइल भी शामिल हैं. इस खतरे से बचने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और गूगल ने पहले से ही सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है.
अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज ऐपल ने हाल ही में कहा है कि सभी मैक और आईओएस डिवाइस यानी आईफोन और आईपैड Meltdown और Spectre नाम के इस बग से प्रभावित हैं. इससे पहले गूगल सिक्योरिटी ब्लॉग में इसके बारे में बताया गया था कि यह बग कितना गंभीर हो सकता है.
ऐपल ने कहा है, ‘यह समस्या सभी मॉडर्न प्रोसेसर्स में है और इससे लगभग सभी डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टमप्रभावित हैं. सभी मैक सिस्टम और आईओएस डिवाइस प्रभावित हैं, लेकिन अभी तक कस्टमर्स से किसी भी तरह की समस्याओं के बारे में खबर नहीं मिली है’
ऐपल ने मेल्टडउन और स्पेक्टर से iPhone को सुरक्षित करने के लिए अपडेट जारी कर दिया है. यह iOS 11.2.2 का अपडेट है जिसे iPhone 5 और इससे ऊपर के सभी आईफोन में दिया गया है. सेटिंग्स में सॉफ्टवेयप अपडेट पर क्लिक करके आप इसे अपडेट कर लें.
कंपनी ने कहा है कि यह सभी यूजर्स के लिए आवश्यक अपडेट है. हालांकि ऐपल ने अपने पॉलिसी का हवाला देते हुए कहा है कि कंपनी यह नहीं बता सकती की कौन सी सिक्योरिटी खामी की वजह से ऐसा किया गया है.
स्पेक्टर से बचने के लिए इसमें कई सिक्योरिटी बदलाव किए गए हैं जिनमें साफारी और वेब किट शामिल हैं . इस अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए आपको वाईफाई की जरूरत होगी और सेफ रहने के लिए डेटा बैकअप ले सकते हैं.
macOS High Sierra 10.3.2 के सप्लिमेंट अपडेट में सिक्योरिटी से जुड़े बदलाव किए गए हैं. अगर आप इस अपडेट को इंस्टॉल करते है तो इसके साथ सफारी अपडेट होता है, क्योंकि चिपसेट में मिली खामियों से सफारी भी प्रभावित है.