
हर कोई माइक्रोसॉफ्ट, फेसुबक, ऐप्पल जैसी कंपनियों में काम करना चाहता है. इन कंपनियों में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि ऐप्पल भारत में भी लोगों का चयन करने जा रहा है. इस क्रम में ऐप्पल इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी हैदराबाद में कैंपस प्लेसमेंट के लिए जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
ऐप्पल के साथ आईआईआईटी हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, फिलिप्स भी आ रही है. कॉलेज के प्लेसमेंट हैड का कहना है कि ऐप्पल ने इस साल कैंपस प्लेसमेंट करने का फैसला किया है. हालांकि कंपनी ग्रेजुएट उम्मीदवारों को अपने टेलेंट का प्रदर्शन करने का मौका देगी. रिपोर्ट्स के अनुसार 350 बीटेक, बीई आदि के विद्यार्थी इस प्लेसमेंट में हिस्सा लेंगे.
FCI में निकली कई पदों पर भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
वहीं आगे के प्लेसमेंट की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू की जाएगी. बता दें कि ऐप्पल डिग्री पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है, जबकि टेलेंट को देखता है और उनके टास्क के प्रदर्शन को लेकर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. चयनित होने पर उम्मीदवारों को लाखों रुपये सैलरी भी दी जाएगी.
यहां निकली पटवारी पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें-कब तक कर सकते हैं आवेदन