Advertisement

13 साल तक छुपाया रिश्ते का सच, अब अपूर्व असरानी ने पार्टनर संग खरीदा अपना घर

अपूर्व अपने पार्टनर सिद्धांत के साथ पिछले 13 सालों से किराए के मकान में अपने रिश्ते की असलियत को छुपाकर रह रहे थे. अब इस LGBTQ जोड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नए घर को खरीदने के बारे में बताया है.

पार्टनर सिद्धांत के साथ अपूर्व असरानी पार्टनर सिद्धांत के साथ अपूर्व असरानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

बॉलीवुड के स्क्रीनराइटर और एडिटर अपूर्व असरानी ने अपने पार्टनर सिद्धांत के साथ मिलकर अपने सपनों का घर खरीद लिया है. अपूर्व और सिद्धांत एक समलैंगिक कपल हैं और कई सालों से साथ हैं. ये दोनों पिछले 13 सालों से किराए के मकान में अपने रिश्ते की असलियत को छुपाकर रह रहे थे. अब इस LGBTQ जोड़ी ने ट्विटर के जरिए अपने नए घर को खरीदने के बारे में बताया है.

Advertisement

अपूर्व ने 13 साल तक छुपाया अपना रिश्ता

अपूर्व असरानी ने अपने पार्टनर संग और अपने नए घर की नेमप्लेट की फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, '13 साल तक हमने नाटक किया कि हम कजिन हैं, ताकि हम एक किराए के मकान में साथ रह सकें. हमें कहा गया था कि पर्दे लगाकर रखना जिससे पड़ोसियों को पता ना चले कि तुम क्या हो. हाल ही में हमने अपना घर खरीद लिया है. अब हम खुद पड़ोसियों को बताते हैं कि हम पार्टनर्स हैं. ये समय है LGBTQ परिवारों को को भी सामान्य तरीके से अपनाया जाए.'

बता दें कि अपूर्व असरानी को फिल्म अलीगढ़ लिखने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने सत्या, शाहिद और जोया अख्तर की वेब सीरीज मेड इन हेवन को एडिट किया था.

सलमान खान ने मुंबई पुलिस को बांटे सैनिटाइजर, महाराष्ट्र सीएम ने कहा थैंक यू

Advertisement

लॉकडाउन के बीच वरुण धवन ने मनाया भतीजी का बर्थडे, वायरल हुई Photos

अपूर्व और सिद्धांत को बॉलीवुड के सेलेब्स से ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं मिल रही हैं. कुणाल कपूर, रेणुका सहाणे, गौरव कपूर, सोफी चौधरी, आशीष चौधरी, दिव्या दत्ता, निखिल आडवाणी सहित कई सेलेब्स ने उनके ट्वीट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दी है. साल 2018 में अपूर्व असरानी ने एक इंटरव्यू में एक गे लड़के के रूप में बड़े होने के बारे में बात की थी और बताया था कि उनका जीवन पहले कैसा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement