Advertisement

IIT-D: नाश्ते में निकला था चूहा, अब CCTV की निगरानी में बनेगा खाना

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी यानी IIT दिल्‍ली के हॉस्‍टल में जब नाश्‍ता परोसा गया तो चटनी में मरा चूहा मिला. जिसके बाद छात्रों को स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली प्रबंधन ने कहा है कि अब IIT दिल्ली के मेस में खाना सीसीटीवी की निगरानी में बनेगा.

IIT DELHI IIT DELHI

कुछ दिन पहले इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी यानी IIT दिल्‍ली के हॉस्‍टल में जब नाश्‍ता परोसा गया तो चटनी में मरा चूहा मिला था. जिसके बाद छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली प्रबंधन ने कहा है कि अब IIT दिल्ली के मेस में खाना सीसीटीवी की निगरानी में बनेगा. वहीं खाना बनाने वाले कर्मचारियों को साफ-सफाई और पौष्टिक खाना बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

Advertisement

IIT दिल्ली प्रबंधन ने कहा है कि अगर भविष्य में खाने को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो वह कर्मचारियों को निकाल दिया जाएगा.

IIT दिल्‍ली: 30 फीसदी बढ़ी लड़कियां, हॉस्‍टल में नहीं हैं कमरे

जानें क्या था मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना 26 सितंबर, 2017 की है. कैंपस के अरावली हॉस्‍टल में जब नाश्‍ता परोसा गया तो चटनी में मरा चूहा निकला. इसके बाद छात्रों ने डीन स्‍टूडेंट्स अफेयर से इसकी शिकायत की.

IIT-D, IIT-B और IISc दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटीज में शुमार

डीन स्‍टूडेंट अफेयर की ओर से टीआर श्रीकृष्‍णन ने कहा कि अरावली हॉस्‍टल के छात्रों की ओर से ऐसी शिकायत मिली थी कि उन्‍हें नाश्‍ते में मरा चूहा मिला. बता दें कि IIT दिल्‍ली में 11 लड़कों के हॉस्‍टल और 3 लड़कियों के हॉस्‍टल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement