Advertisement

अरबाज के सट्टेबाजी में फंसने से सदमे में है खान परिवार

अरबाज खान का IPL के सट्टेबाजी रैकेट में फंसने के बाद पूरा खान परिवार शॉक में है. कुछ सालों से अरबाज का नाम विवादों में है. पहले उन्होंने मलाइका अरोड़ा से अपनी 18 साल पुरानी शादी तोड़ी, उसके बाद उनका नाम एक लड़की से जुड़ने लगा और अब सट्टेबाजी में नाम आने के बाद उनका परिवार सदमे में है.

अरबाज खान का परिवार अरबाज खान का परिवार
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 04 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

अरबाज खान का IPL के सट्टेबाजी रैकेट में फंसने के बाद पूरा खान परिवार शॉक में है. कुछ सालों से अरबाज का नाम विवादों में है. पहले उन्होंने मलाइका अरोड़ा से अपनी 18 साल पुरानी शादी तोड़ी, उसके बाद उनका नाम एक लड़की से जुड़ने लगा और अब सट्टेबाजी में नाम आने के बाद उनका परिवार सदमे में है.

सलमान खान के एक दोस्त ने डेक्कन क्रॉनिकल से कहा- मुझे नहीं लगता कि परिवार में किसी को पता नहीं था. अरबाज ने ये किसी के साथ शेयर नहीं किया था. सलमान और उनके परिवार को तभी पता चला जब अरबाज को समन किया गया था. अब वो इंतजार कर रहे हैं कि अरबाज उन्हें सब डिटेल में बताएंगे. कोई अरबाज पर बात करने के लिए दबाव नहीं डालेगा. सभी सदस्य साथ रहते हैं, लेकिन सबको स्पेस दी जाती है.

Advertisement

अरबाज फंसे तो पिता सलीम खान बोले- क्रिकेट में सट्टेबाजी लीगल होनी चाहिए

दोस्त ने आगे कहा- मुझे लगता है कि अरबाज की जिंदगी में न तो सलीम साहब और न ही सलमान दखल देंगे. मलाइका से तलाक और अफेयर की खबरों के बाद परिवार का कोई भी सदस्य इससे खुश नहीं है. इस विवाद से उन्हें धक्का लगा है.

अरबाज की सट्टेबाजी से परेशान थीं मलाइका, बनी तलाक की वजह!

सलमान की फिल्म केस 3, 15 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान से अरबाज के बारे में सवाल तो जरूर किए जाएंगे. देखना होगा कि वो सवालों का जवाब देंगे या चुप रहना पसंद करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement