Advertisement

लॉकडाउन में अर्चना ने पति को काम पर लगाया, शेयर किया मजेदार वीडियो

अर्चना पूरण सिंह परमीत की टांग खींचते हुए कहती हैं कि अगर आप अच्छी तरह से झाड़ू लगाएंगे तो आपकी जॉब यहां पर परमानेंट हो सकती है. इसके बाद अर्चना कैमरा पैन करती हैं और मम्मी की तरफ घुमा देती हैं. अर्चना कहती हैं कि आपकी असिस्टेंट यहां पर पानी दे रही हैं.

अर्चना पूरण सिंह अर्चना पूरण सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

कोरोना फैलने की वजह से पूरा देश लॉकडाउन पर है और ऐसे में ज्यादातर सेलेब्रिटीज खुद ही अपने घर का काम करने के लिए मजबूर हैं. हालांकि सोशल मीडिया एक्टिविटी देखकर लगता है कि अधिकतर सेलेब्स इस वक्त को एन्जॉय कर रहे हैं. द कपिल शर्मा शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरण सिंह भी घर पर ज्यादातर काम खुद ही संभाल रही हैं. पिछले दिनों बगीचे में झाड़ू लगाते हुए उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था और अब उन्होंने एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement

वीडियो में उनके पति परमीत सेठी गार्डन में झाड़ू लगा रहे हैं और मम्मी जी सफाई में उनकी मदद कर रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा, "आह... घरेलू शासन, जब पति हाथ में झाड़ू उठा ले... झगड़े के लिए नहीं सफाई के लिए. स्पेशल ऑप्स की जगह परमीत सेठी स्पेशल सर्विसेज उपलब्ध करवा रहे हैं." वीडियो में अर्चना पहले परमीत को झाड़ू लगाते हुए शूट करती हैं और फिर उनसे पूछती हैं कि वो क्या कर रहे हैं. जवाब में परमीत कहते हैं कि वह माली का काम कर रहे हैं.

अर्चना उनकी टांग खींचते हुए कहती हैं कि अगर आप अच्छी तरह से झाड़ू लगाएंगे तो आपकी जॉब यहां पर परमानेंट हो सकती है. इसके बाद अर्चना कैमरा पैन करती हैं और मम्मी की तरफ घुमा देती हैं. अर्चना कहती हैं कि आपकी असिस्टेंट यहां पर पानी दे रही हैं. अब कौन किसका असिस्टेंट है ये तो पता नहीं लेकिन दोनों काम बहुत बढ़िया कर रहे हैं. अर्चना कहती हैं कि उस दिन मैंने झाड़ू लगाई थी आज आप करो.

Advertisement

कप‍िल देव के नए लुक पर बोले अनुपम- गंजो की महफ‍िल में आपका स्वागत

हॉलीवुड स्टार की गाड़ी का पीछा कर रहे थे क्रेजी फैंस, वीडियो वायरल

ऐसा रहा फैन्स का रिएक्शन

अर्चना के इस वीडियो पर तमाम कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "क्या बात है इस तरह सभी को काम में हाथ बटाना चाहिए." तमाम लोगों ने अर्चना के घर की भी तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, "ये ड्रीम हाउस है कुछ बहुत खूबसूरत लोगों के साथ." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैम कितना बड़ा घर है आपका. भगवान ऐसा घर सबको दे." अर्चना द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement