Advertisement

कोरोना: पति परमीत संग गरीबों में खाना बांट रही हैं अर्चना पूरण सिंह, Video

अर्चना और उनके पति परमीत सेठी गरीबों को खाना बांटने में लगे हुए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो पर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कमेंट कर अर्चना और परमीत की तारीफ की है.

अर्चना पूरण सिंह-परमीत सेठी अर्चना पूरण सिंह-परमीत सेठी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से देश पूरा देश थम गया है. भारत में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है और लोगों का घरों से बाहर निकलना बंद है. ऐसे में कई दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोगों को खाने की मुश्किलें हो रही हैं. सरकार समेत बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. जहां कई सेलेब्स ने खाने के लिए पैसे डोनेट किए हैं, वहीं एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह भी अपने इलाके में जरूरतमंदो को खाना खिला रही हैं.

Advertisement

अर्चना ने बांटा गरीबों में खाना

अर्चना और उनके पति परमीत सेठी गरीबों को खाना बांटने में लगे हुए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो को टीवी एक्ट्रेस नंदिनी सेन ने शेयर किया है. इसमें आप अर्चना को एक बड़े से बर्तन से लोगों को खाना देते देख सकते हैं. अर्चना ने मास्क लगाया हुआ है और उनके साथ कुछ और लोग भी शामिल हैं.

नंदिनी सेन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'लॉकडाउन के समय में अर्चना पूरण सिंह और परमीत सेठी की जिंदगी में एक और दिन. आप दोनों को प्यार. आप दोनों बहुत दयालु हैं. अर्चना आप मेरे लिए दयालुता की मूरत हैं.' इस वीडियो पर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कमेंट कर अर्चना और परमीत की तारीफ की. नीना ने लिखा, 'वाह. ये हुई ना बात.'

Advertisement

बता दें कि इन दिनों अर्चना पूरण सिंह की हाउस हेल्प भाग्यश्री के काफी चर्चे हो रहे हैं. अर्चना रोज अपनी हाउस हेल्प के नोक झोक और मस्ती भरे वीडियो शेयर कर रही हैं. ये वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. साथ ही वे अर्चना और भाग्यश्री के रिश्ते पर भी फिदा हुए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement