Advertisement

पेड़ से आम तोड़ने का देसी जुगाड़, अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया मजेदार वीडियो

अब गर्मी के मौसम में आम खाने का अपना मजा होता है. ऐसे में अर्चना पूरण सिंह ने आम पर ही एक वीडियो बना डाला है. वीडियो के जरिए अर्चना बता रही हैं पेड़ से आम तोड़ने का देसी जुगाड़.

अर्चना पूरण सिंह अर्चना पूरण सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह फैन्स को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. वो सोशल मीडिया पर बेहतरीन वीडियोज शेयर कर सभी को हंसाने पर मजबूर कर रही हैं. इस लॉकडाउन में अर्चना ने कई ऐसे वीडियो शेयर किए हैं जिन्हें देख साफ है कि वो अपना समय अच्छे से एन्जॉय कर रही हैं.

अर्चना ने शेयर किया आम तोड़ने का देसी जुगाड़

Advertisement

अब गर्मी के मौसम में आम खाने का अपना मजा होता है. ऐसे में अर्चना पूरण सिंह ने आम पर ही एक वीडियो बना डाला है. वीडियो के जरिए अर्चना बता रही हैं पेड़ से आम तोड़ने का देसी जुगाड़. अर्चना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें में दो लोग पेड़ से आम तोड़ रहे हैं. उन दोनों लोगों का आम को तोड़ने का अंदाज बिल्कुल जुदा है. उन्होंने एक प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल कर आम तोड़ने का इंतजाम कर लिया है. ये देख अर्चना भी हैरान रह गई हैं और उन लोगों की तारीफ करती नहीं थक रहीं.

अब अर्चना ने ये वीडियो तब बनाया है जब वो सैर सपाटा के लिए बाहर निकलीं थीं. वैसे अर्चना पूरण सिंह ने सोशल मीडिया पर और भी कई इंट्रेस्टिंग वीडियो शेयर किए हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने फैन्स को मैसेज दिया है कि आज के वक्त में सोशल डिस्टेंसिंग कितनी जरूरी है.

Advertisement

कोरोना: अर्चना ने शेयर किया एनिमेटेड वीडियो, कहा- 2 गज दूरी बनाए रखें

पुराने दिनों की याद में सोनाली बेंद्रे ने शेयर किया वीड‍ियो, फिदा हुए सेलेब्स

जल्द शुरू होगी द कपिश शर्मा शो की शूटिंग

वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्चना पूरण सिंह द कपिल शर्मा शो पर नजर आ रही हैं. देश में जब अब फिर शूटिंग शुरू हो रही है, ऐसे में सभी को ये उम्मीद है कि फिर कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड्स देखने का मौका मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement