Advertisement

दूसरी बार पापा बनने वाले हैं फवाद खान...

'कपूर एंड सन्स' में अहम किरदार में नजर आए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान एक बार फिर पापा बनने वाले हैं.

पत्नी सदफ संग फवाद खान पत्नी सदफ संग फवाद खान
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

फवाद खान अब पाकिस्तान ही नहीं भारतीय दर्शकों के भी चहेते बन गए हैं. हाल ही में फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में अहम किरदार में नजर आए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के घर जल्द ही खुशियां फिर से दस्तक देने वाली हैं.

दरअसल, फवाद दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी सदफ प्रेग्नेंट है. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक सदफ में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं.

Advertisement

जब से फवाद के पापा बनने की खबर वायरल हुई, तब से सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया है.

बता दें कि फवाद खान की पत्नी का नाम सदफ है. सदफ और फवाद 1998 में में मिले थे, जब वह 17 साल के थे. दोनों ने सात साल के अफेयर के बाद 11 नवंबर 2005 को पाकिस्तान के लाहौर में शादी की. इनका एक बेटा भी है जिसका नाम आयान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement