Advertisement

अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज को IS से मिली धमकी

अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) की ओर से एक धमकी भरा ईमेल मिला है. ईमेल की जांच की जा रही है.

अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज
aajtak.in
  • ब्यूनस आयर्स,
  • 25 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) की ओर से एक धमकी भरा ईमेल मिला है. ईमेल की जांच की जा रही है.

आधिकारिक सूत्रों के हवाले से स्थानीय मीडिया ने कहा कि ईमेल 26 अप्रैल को मिला. इसमें चिली की राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेत और अर्जेटीना के पुलिस प्रमुख रोमन डी सैंटो का भी जिक्र है. समाचार एजेंसी 'एफे' के अनुसार, ईमेल के मुख्य पैराग्राफ में लिखा है, 'अब अर्जेंटीना के वकील अल्बटरे निस्मान की बजाय दुर्जन केएफके (अर्जेंटीना फर्नाडीज डी किर्चनर), रोमन डी सैंटो और बाचेलेत हमारे निशाने पर हैं, जो हमारे लक्ष्यों से टकरा रहे हैं. डी सैंटो दो मौकों पर खतरे में रहा है, हालांकि उसे अभी एक भारी कीमत चुकानी है.'

Advertisement

अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना ने पिछले साल सितंबर में आधिकारिक वेटिकन दौरे के दौरान खुलासा किया था कि पोप फ्रांसिस से दोस्ती और अर्जेंटीना को इजरायल तथा फिलिस्तीन दोनों से कथित मान्यता मिलने के चलते उन्हें आईएस की ओर से धमकी भरे संदेश मिले हैं.

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement