
बिग बॉस 13 में हिंसा और हाथापाई की सारी हदें पार हो चुकी हैं. धक्का-मुक्की के बाद चाय फेंकने और शर्ट फाड़ने तक बात पहुंच गई है. कंटेस्टेंट्स का अब एक-दूसरे को थप्पड़ मारना ही बाकी रह गया है. वीकेंड के वार एपिसोड शूट से पहले अरहान खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच झड़प हुई, इस दौरान एग्रेसिव होकर सिद्धार्थ ने अरहान खान की शर्ट फाड़ दी.
मजेदार ये था कि पूरे एपिसोड में अरहान खान फटी शर्ट पहने सलमान खान के सामने बैठे रहे. लेकिन गौर करने वाली बात ये रही कि सलमान खान ने एक भी बार ना तो अरहान से बात की, ना ही उनकी फटी शर्ट का हाल-चाल लिया.
पूरा वीकेंड का वार सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के ऊपर फोकसड रहा. दोनों की लड़ाई पर कमेंट करने के लिए सलमान ने विकास गुप्ता, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, शहनाज गिल, शेफाली बग्गा, असीम रियाज, शेफाली जरीवाला को चुना. लेकिन विकास गुप्ता के बगल में बैठे अरहान खान से बात करना सलमान ने जरूरी नहीं समझा.
सलमान ने एक बार भी रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के मैटर में अरहान खान की राय और रिएक्शन नहीं लिया. ना ही सिद्धार्थ शुक्ला के हिंसक होने पर उनकी फटकार नहीं लगाई. अरहान इसी कोशिश में थे कि सलमान उनके फटे कपड़ों के बारे में पूछे और वे सिद्धार्थ की शिकायत करे. लेकिन बेचारे अरहान को ये मौका नहीं मिला.
विवादों में है बिग बॉस सीजन 13
सीजन 13 कई वजहों से विवादों में है. कई सेलेब्स और यूजर्स ने सलमान खान और मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लगाया है. उन्होंने हर मुद्दे पर सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने का आरोप लगाया है. रश्मि-सिद्धार्थ की फाइट में भी सलमान ने सिद्धार्थ को कुछ नहीं कहा. वहीं रश्मि को मुद्दा बढ़ाने के लिए फटकार लगाई.