Advertisement

जानें, कैसे होते हैं मेष राशि के लोग, कैसा होता है स्वभाव

क्या आपको मेष राशि के जातकों के व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में पता है? आइए जानते हैं मेष राशि के जातकों के स्वभाव की खूबियां...

मेष राशि के जातकों का स्वभाव मेष राशि के जातकों का स्वभाव
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

ज्योतिष में तीन राशियां अग्नि तत्व की राशियां मानी जाती हैं. ये राशियां हैं - मेष, सिंह और धनु. इन राशियों के अंदर ऊर्जा और अग्नि काफी मात्रा में होती है. इन राशियों के लिए सूर्य सबसे महत्वपूर्ण होता है. ये राशियां साहस, नेतृत्व और क्रोध की राशियां मानी जाती हैं.

क्या आपको मेष राशि के जातकों के व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में पता है? सभी राशियों में प्रथम मेष राशि के जातकों में नेतृत्व की गजब क्षमता, इंडिविजुअलिटी की प्रबल भावना होती है.  अगर आप अपनी लाइफ में किसी ऐसे शख्स से मिले हैं जो बिल्कुल निडर, स्पष्टवादी लगा हो, तो शायद उस शख्स की राशि मेष राशि ही रही होगी.

Advertisement

आइए पहले जानते हैं मेष राशि के जातकों के स्वभाव की खूबियां...

मेष राशि के जातकों को बदलाव पसंद होता है. इस राशि के जातक उत्सुक, ऊर्जावान और उत्साही प्रकृति के होते हैं जो अक्सर शुरुआत करने वालों में से होते हैं.

ऐडवेंचरस-

मेष राशि के अधिकतर जातकों में यह सबसे आम बात है कि ये जोखिम उठाने वाले होते हैं. इन्हें खतरों से कोई डर नहीं लगता है.

मेष राशि के जातक बहुत ही साहसी किस्म के होते हैं. परिस्थिति कितनी भी कठिन हो, मेष राशि के लोग चुनौतियों का सामना करने से बिल्कुल घबराते नहीं हैं.

बहुमुखी प्रतिभा के धनी-

ये जीवन में प्रयोग करने के आदी होते हैं और इसी वजह से ये बहुमुखी प्रतिभा वाले होते हैं.

जिंदादिल-

मेष राशि के लोगों का ऊर्जा स्तर हमेशा ऊंचा रहता है. आप इन्हें कभी थका हुआ नहीं पाएंगे. अगर ये आपके आस-पास हैं तो फिर ये अपनी मौजूदगी से पूरे माहौल में चमक बिखेर देंगे.

Advertisement

अगर इन्हें किसी चीज में दिलचस्पी होती है चाहे वह रिलेशनशिप हो या प्रोजेक्ट, ये पूरी तरह पैशनेट होकर उसे करते हैं.

मेष राशि के जातकों के गुणों की तो बात कर ली अब आते हैं इनकी कमियों पर-

एरोगेंट-

ये कई बार ऐरोगेंट हो जाते हैं. इन्हें लगता है कि ये जो कुछ जानते और समझते हैं वही सही है और इसी वजह से दूसरों की भावनाओं और राय के प्रति थोड़े असंवेदनशील हो जाते हैं.

जिद्दी-

मेष राशि के जातकों की दूसरी सबसे बड़ी कमी होती है उनका जिद्दीपन. इनका जिद्दी होना इनका सबसे बड़ा अवगुण है.

बेसब्र और जल्दी आपा खोने वाले-

ये बेसब्र भी होते हैं और अपना आपा भी बहुत जल्दी खो देते हैं. ये एक मिनट रुककर सोचे बिना निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं और फैसला ले लेते हैं.

अनुशासनहीन-

भले ही मेष राशि के जातक बहुत ही सक्रिय और ऊर्जा से भरपूर होते हैं लेकिन इनकी ऊर्जा कई दिशाओं में बिखरी होती है. इन्हें अपने जीवन में सफल होने के लिए अपनी ऊर्जा एक दिशा में लगाने की जरूरत होती है.

टकराव-

कई बार इनका लोगों से टकराव हो जाता है. कई बार ये अपने रिश्तों को खुद ही कमजोर कर देते हैं.

चीजों को बीच में छोड़ देने की आदत-

Advertisement

मेष राशि के जातक किसी एक प्रोजेक्ट पर बहुत समय तक टिके नहीं रह सकते हैं. ये कई बार इन चीजों को बीच में ही छोड़ देते हैं ताकि ये दू़सरी चुनौतीपूर्ण चीज में अपने हाथ में आजमा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement