Advertisement

अरिजीत और सलमान में कोल्ड वॉर खत्म, 'ट्यूबलाइट' के लिए अरिजीत गाएंगे गाना

अरिजीत सिंह और सलमान के बीच कोल्ड वॉर खत्म. अरिजीत ने कहा, सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के लिए गाएंगे गाना.

अरिजीत सिंह और सलमान खान अरिजीत सिंह और सलमान खान
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच अनबन के किस्से से हर कोई वाकिफ है. लेकिन अब इन दोनों दिग्गजों के फैन्स के लिए गुड न्यूज है. गुड न्यूज यह है कि सलमान और अरिजीत के बीच चल रही कोल्ड वॉर खत्म हो गई है.

खबरों की मानें तो हाल ही में अरिजीत ने एक इंटरव्यू में कहा, 'ये बिलकुल झूठ है. किसने कहा कि मैं सलमान खान के लिए कभी नहीं गाउंगा? मैं इतना घमंडी नहीं हो सकता और ना ही ऐसा बेतुका बयान दे सकता हूं. मैं आज भी सलमान खान का फैन हूं.' अरिजीत ने यह भी कहा कि वह जल्द सलमान खान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' के लिए गाएंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि सलमान और अरिजीत में अनबन की खबरें तब चर्चा में आईं थी जब अरिजीत ने फेसबुक पर सलमान खान से अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी थी. यही नहीं अरिजीत ने सलमान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'सुल्तान' के लिए 'जग घूमया' गाना भी गाया था लेकि‍न खबरों की मानें तो सलमान खान ने फिल्म में अरिजीत वाले वर्जन को हटा दिया था.

लेकिन अब जब अरिजीत ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है कि वह जल्द सलमान के लिए गाने जा रहे हैं तो इससे एक सवाल तो उठता ही है कि क्या वाकई सलमान ने अरिजीत को माफ कर दिया है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement