Advertisement

केक बनाते दिखे अर्जुन कपूर, ऐसा था मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन

अर्जुन कपूर के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के कुछ ही देर बार उनकी लेडी लव मलाइका अरोड़ा का इस पर कमेंट आ गया.

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

लॉकडाउन के दौरान तमाम सेलेब्स कुकिंग में हाथ आजमा रहे हैं. वरुण धवन ने पिछले दिनों ऑमलेट बनाया, सारा अली खान पैन केक्स बना चुकी हैं, विक्की कौशल ऑमलेट बनाने में कामयाब रहे और कुकिंग की शौकीन मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में बेसन के लड्डू बनाए थे. अब अर्जुन कपूर ने भी कुकिंग में अपना हाथ आजमाने की कोशिश की है. अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह किचन में एक कटोरे में कुछ चीजें मिलाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

उनके पास ही उनका डॉगी खड़ा हुआ है. अर्जुन ने वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म गुंडे का गाना तूने मारी एंट्रियां लगाया है. कॉम्बिनेशन कुछ ऐसा है कि लगता है डॉगी गाने की बीट्स पर डांस कर रहा हो. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में अर्जुन कपूर ने लिखा- मैं पक्का ये कह सकता हूं कि मैक्सिमस (डॉगी का नाम) जो कि रियल गुंडा है वो मन में यही गाना गा रहा होगा, क्योंकि उसने मुझे किचन में पहली बार फेक बेकर अटेम्पट करते हुए देखा है.

अर्जुन के इस वीडियो को पोस्ट करने के कुछ ही देर बार उनकी लेडी लव मलाइका अरोड़ा का इस पर कमेंट आ गया. मलाइका ने कमेंट बॉक्स में लिखा- hmmnnn. वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन पिछली बार फिल्म पानीपत में काम करते नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ कृति सैनन, संजय दत्त जैसे सितारे थे. उनकी अपकमिंग फिल्म संदीप और पिंकी फरार है जो कि रिलीज से बस कुछ ही दिन पहले रोकनी पड़ी क्योंकि भारत पर कोरोना वायरस का कहर टूट पड़ा था.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस वजह से वायरल हो रहा ऐश्वर्या का अनदेखा डांस Video

क्या आलिया-रणबीर रह रहे हैं साथ? फोटो देख फैन्स ने उठाया सवाल

कोरोना का इंडस्ट्री पर कहर

मनोरंजन इंडस्ट्री को भी कोरोना वायरस ने बुरी तरह प्रभावित किया है. तकरीबन सभी टीवी शोज की शूटिंग कोरोना की वजह से रोकनी पड़ी है इसलिए टीवी चैनल्स रिपीट शोज चलाने को मजबूर हैं. बॉलीवुड फिल्मों की भी शूटिंग बंद है और जो फिल्में बन चुकी हैं उन्हें भी रिलीज नहीं किया गया है. बता दें कि देश

भर में 21 दिन के लिए लागू किए गए इस लॉकडाउन को 14 अप्रैल को खत्म होना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement