Advertisement

श्रीदेवी की सौतेली बेटी बोलीं- 'मेरी बहनों को ट्रोल करना बंद करें'

बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने खुशी और जाह्नवी को लेकर अपमानजनक कमेंट करने वाले को दिया ये जवाब.

अंशुला कपूर और जाह्नवी कपूर अंशुला कपूर और जाह्नवी कपूर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

श्रीदेवी की सौतेली बेटी अंशुला ने अर्जुन कपूर के फैन्स को जाह्न्वी और खूशी कपूर की अलोचना करने को लेकर करारा जवाब दिया है. अंशुला कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए साफ कहा- मेरी बहनों की आलोचना करना बंद करें.

मौत के बाद श्रीदेवी का सुपर ग्लैमरस वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, पिछले दिनों ही बोनी कपूर के एक्टर बेटे अर्जुन कपूर के एक फैन ने उनकी सौतेली बहनों (जाह्नवी और खुशी कपूर) की आलोचना करते हुए कमेंट किया था. अर्जुन कपूर की सगी बहन अंशुला की नजर इस कमेंट पर गई और वह इस तरह की ट्रोलिंग से बेहद दुखी हुईं. इसके बाद अंशुला और चुप नहीं रह पाईं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर ना सिर्फ इस ट्रोलर को जवाब दिया बल्कि उसके कमेंट को भी हटा दिया.

Advertisement

ये है अनिल कपूर की छोटी बेटी, फिल्म इंडस्ट्री में कमाया ऐसे नाम

अंशुला ने जवाब में लिखा, 'आपसे गुजारिश है कि आप इस तरह की अपमानजनक भाषा विशेषकर मेरी बहनों के लिए इस्तेमाल करने से बचें, मैं इसकी सराहना नहीं करती हूं और इसलिए मैंने आपके कमेंट्स को हटा दिया है. मैं आपके मेरे और अर्जुन को लेकर जुनून और प्यार के लिए आभारी हूं. सिर्फ एक छोटा सुधार- 'मैं भारत के बाहर कभी भी काम नहीं कर रही थी. कृपया खुशी फैलाएं और अच्छा माहौल बनाएं. प्यार के लिए शुक्र‍िया.'

अंशुला ने इंस्टा पर कुछ खूबसूरत पंक्‍तियां भी शेयर की हैं जिनका इशारा इसी मामले की और नजर आ रहा है.

अंशुला के इस पोस्ट पर फैन्स अर्जुन कपूर और उन्हें अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए खूब सराहना कर रहे हैं. श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन और अंशुला जिस तर‍ह से अपने पिता बोनी कपूर और बहनों को सपोर्ट करते नजर आए हैं इसके लिए दोनों को खूब तारीफें मिल रही हैं. परिवार की इस मुश्किल घड़ी में तमाम कड़वाहट को भुलाकर अर्जुन कपूर और अंशुला बोनी कपूर के साथ हर वक्त साथ खड़े नजर आए थे. बोनी कपूर ने भी अर्जुन और अंशुला के सपोर्ट को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा- अर्जुन और अंशुला का सपोर्ट पाकर मैं खुशकिस्मत हूं. दोनों ही मेरे, जाह्नवी और खुशी के साथ हमारी ताकत बनकर खड़े रहे. साथ में, एक परिवार के रूप में हमने इस असहनीय नुकसान का सामना करने की कोशिश की है.'श्रीदेवी के अंमित संस्कार के दो दिन बाद अपनी मां के बारे में एक इमोशनल लेटर लिखा था. जाह्नवी ने इस लेटर में कहा- 'मैंने और खुशी ने अपनी मां खोई है और पापा ने अपनी जान.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement