Advertisement

'तेरे चुम्मे में च्यवनप्राश है' गाना जारी, अर्जुन कपूर बने आइटम बॉय

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की आने वाली फिल्म सुपरहीरो का आइटम सॉन्ग  च्यवनप्राश जारी. इस गाने के लिए अर्जुन कपूर बने आइटम बॉय.

अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

हर्षवधर्न कपूर की आने वाली फिल्म सुपरहीरो का नया गाना च्यवनप्राश रिलीज हो गया है. इस गाने के लिए हर्षवधर्न कपूर के कजिन भाई एक्टर अर्जुन कपूर को चुना गया है. अर्जुन कपूर इस गाने में एक बार फिर एनर्जेटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

इस गाने को अर्जुन कपूर और हर्षवर्धन कपूर पर फिल्माया गया है. गाने के मजेदार लिरिक्स को रेट्रो म्यूजिक के साथ पेश किया गया है. गाने में अर्जुन को बोल्ड अंदाज में वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

इंडियाज मोस्ट वांटेड है अर्जुन कपूर की अगली फिल्म, अगस्त से शुरू होगी शूटिंग

इस गाने में अर्जुन के डांस स्टेप्स तो मजेदार है हीं साथ ही हर्षवर्धन का एंग्री यंग मैन अवतार भी दिलचस्प नजर आ रहा है. गाने में जहां अर्जुन पर फनी स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं वहीं हर्षवर्धन कपूर को सीरि‍यस मूड में देखा जा सकता है.

इस गाने को जिम के रूप में नजर आने वाले फाइट क्लब में फिल्माया गया है जहां हर्षवधर्न रिंग में एक शख्स के साथ दो-दो हाथ करते नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में एक तरफ जहां अर्जुन फंकी लुक में नाच रहे हैं वहीं हर्षवधर्न की खून से सने चेहरे के साथ झलकियां देखी जा सकती हैं.

अर्जुन-हर्षवर्द्धन ने निभाई रस्म, फेरों के लिए सोनम को यूं लेकर पहुंचे मंडप

Advertisement

बता दें इस गाने को लेकर हर्षवर्धन कपूर ने एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब भी दिया था. इस फैन ने एक्टर की फिल्म के जारी ट्रेलर की तारीफ करते हुए कहा था कि वह नहीं चाहते उनकी अनोखी और रियलिस्टिक फिल्म में इस तरह का गाना शामिल हो. हर्षवर्धन ने जबाव में कहा था कि ये गाना फिल्म का प्रमोशनल सॉन्ग है इसे फिल्म में शामिल नहीं किया गया है.

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की आने वाली फिल्म सुपरहीरो का आइटम सॉन्ग च्यवनप्राश जारी. इस गाने के लिए अर्जुन कपूर बने आइटम बॉय.

यूनीक टाइटल ''च्यवनप्राश'' के साथ जारी हुए गाने को कोरियोग्राफ कि‍या है वैभवी मर्चेंट ने.

विक्रमादित्य मोटवानी और भावेश जोशी द्वारा निर्देशित सुपरहीरो फिल्म 25 मई को रिलीज होने जा रही है.

च्यवनप्राश गाने का वीडियो देखने के लिए यहां क्लि‍क करें:

https://erosnow.com/music/watch/1063267/bhavesh-joshi-superhero/6871453/exclusive---chavanprash-ft.-arjun-kapoor-&-harshvardhan-kapoor

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement