Advertisement

अकरम ने तेंदुलकर के बेटे को सिखाए गेंदबाजी के गुर

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने बुधवार को दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी के गुर सिखाए. वानखेड़े स्टेडियम में इस दौरान अपने बेटे को अकरम से प्रशिक्षण लेते देखने के लिए सचिन भी मौजूद थे.

सचिन के साथ अर्जुन तेंदुलकर (फाइल) सचिन के साथ अर्जुन तेंदुलकर (फाइल)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 14 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने बुधवार को दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी के गुर सिखाए. वानखेड़े स्टेडियम में इस दौरान अपने बेटे को अकरम से प्रशिक्षण लेते देखने के लिए सचिन भी मौजूद थे.

अकरम आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच हैं. नाइट राइडर्स मुंबई इंडियंस से वानखेड़े पर गुरुवार को आईपीएल-8 का अपना अगला मैच खेलेंगे.

Advertisement

मैच से एक दिन पहले बुधवार को नाइट राइडर्स के अभ्यास सत्र से पहले अकरम, अर्जुन को गेंदबाजी और फिट रहने का प्रशिक्षण देते देखे गए और सचिन बगल में ही खड़े रहकर अपने बेटे को प्रशिक्षण लेता देखते रहे.

अकरम ने कहा, 'मैं पिछले साल गर्मियों में इंग्लैंड में अर्जुन से मिला. वह वहां एक प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंचा था. वह गेंदबाजी कर रहा था और मैं मिड ऑन पर खड़ा था. मुझे याद है उसने ब्रायन लारा का विकेट ले लिया था.'

अकरम ने आगे कहा, 'वह अभी मात्र 15 साल का है और सीखने के प्रति बेहद उत्सुक है. मैंने उससे उसकी गेंदबाजी ऐक्शन और स्विंग के बारे में बातें कीं, साथ फिट रहने को लेकर कुछ बातें बताईं. वह बेहद उत्सुक है, जो बहुत ही अच्छी बात है.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement