Advertisement

सेना ने 13 नगा उग्रवादियों को पकड़ा, कई हथियार जब्त

35 असम राइफल्स के जवानों ने मोन-टिजिट मार्ग पर बुधवार को अभियान चलाया था. पहले से ही जानकारी थी कि दो मारूति जिप्सी गाड़ियों पर 13 उग्रवादी दीमापुर से नमसा जा रहे हैं.

मोन जिले में पकड़े गए NSCN (IM) के 13 आतंकी मोन जिले में पकड़े गए NSCN (IM) के 13 आतंकी
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

सेना ने नगालैंड के मोन जिले से नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैड (इसाक-मुईवा) के 13 उग्रवादियों को पकड़ा है. उग्रवादियों के मूवमेंट के बारे में सेना को खुफिया सूचना मिली थी.

35 असम राइफल्स के जवानों ने मोन-टिजिट मार्ग पर बुधवार को अभियान चलाया था. पहले से ही जानकारी थी कि दो मारूति जिप्सी गाड़ियों पर 13 उग्रवादी दीमापुर से नमसा जा रहे हैं. ये जानकारी मिलने के बाद जवान पूरी तरह सतर्क थे.

Advertisement

हथियार बरामद
NSCN(I-M) के 13 उग्रवादियों को जब पकड़ा गया तो उनके साथ दो बच्चे भी थे. उग्रवादियों के पास से 4 एके-56 राइफल, दो एचके-32 राइफल, एक एमए-एमके 4 राइफल और 4 पिस्तौल जब्त किए गए.

सेना ने पकड़े गए उग्रवादियों और जब्त किए गए हथियारों को नगालैंड पुलिस के हवाले कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement