Advertisement

आर्मी चीफ का ऑर्डर, 'वर्दी में ताली न बजाएं जवान'

विदेश मंत्री मनोहर पर्रिकर की बातों से प्रेरणा लेते हुए सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने अधिकारियों को नया निर्देश जारी किया है. सुहाग ने सेना के अधिकारियों और जवानों को उनकी भाषण के बाद ताली न बजाने को कहा है.

जनरल दलबीर सुहाग जनरल दलबीर सुहाग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

विदेश मंत्री मनोहर पर्रिकर की बातों से प्रेरणा लेते हुए सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने अधिकारियों को नया निर्देश जारी किया है. सुहाग ने सेना के अधिकारियों और जवानों को उनकी भाषण के बाद ताली न बजाने को कहा है.

मंगलवार को उन्होंने कहा, 'मेरा भाषण खत्म होने पर प्लीज आप लोग ताली न बजाएं. इससे हम अपनी वर्दी का सम्मान बनाए रखेंगे.' जनरल सुहाग ने ऐसा एक आर्मी इवेंट में तालियों की गूंज के बाद कहा.

Advertisement

जनरल ने कहा कि वह भाषण की शुरुआत में इस बात का जिक्र करना भूल गए थे. बता दें कि बीते महीने रक्षा मंत्री ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान कहा था कि सेना के जवान वर्दी का सम्मान करते हुए किसी भी शख्स के भाषण के बाद ताली नहीं बजाते, इससे वह प्रभावित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement