Advertisement

जवानों के वीडियो पर बोले आर्मी चीफ- इसके लिए सजा भी मिल सकती है

सेना की 69वीं सालगिरह पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि LoC पर नापाक हरकत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. रावत ने जवानों के वीडियो जारी करने पर बोला कि इससे वीर जवानों का मनोबल टूटता है.

सेना अध्यक्ष बिपिन रावत सेना अध्यक्ष बिपिन रावत
सुरभि गुप्ता/मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

सेना की 69वीं सालगिरह पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि LoC पर नापाक हरकत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. रावत ने जवानों के वीडियो जारी करने पर बोला कि इससे वीर जवानों का मनोबल टूटता है.

सेना दिवस पर सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने सियाचिन में 35 फीट बर्फ के नीचे छह दिन तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने वाले स्वर्गीय लांस नायक हनुमंथप्पा को सेना मेडल से सम्मानित करते हुए उनकी पत्नी को मेडल प्रदान किया. इस मौके पर देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों के परिवार को अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement

शांति तोड़ी तो छोड़ेंगे नहीं: सेना अध्यक्ष
सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने जवानों को संबोधित किया. रावत ने कहा कि हम पड़ोसियों के साथ दोस्ती चाहते हैं, लेकिन LoC पर किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना तैयार है. बिपिन रावत ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में हम हालात को सुधारने में कामयाब रहे हैं. भारत चीन के साथ शांति चाहता है. दोनों सेनाओं के आपसी सहयोग में सुधार आया है. मुझे यकीन है कि हमारे प्रतिद्वंदी हमारी ताकत को जानते हैं.'



रावत ने कहा, 'हम अपने पड़ोसियों की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन शांति को भंग करने वालों को हम अपनी ताकत दिखा सकते हैं. एलओसी पर संघर्ष विराम का जवाब देने में सेना कोई संकोच नहीं करेगी.'

सीधे मुझसे शिकायत करें जवान
जवानों के सोशल मीडिया पर शिकायती वीडियो डाले जाने पर रावत ने कहा, 'हमारे कुछ साथी अपनी समस्या के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे हमारे वीर जवानों के मनोबल पर असर पड़ता है. अगर आपकी कोई समस्या है, तो उसके लिए सेना में मौजूद सिस्टम का इस्तेमाल करें. आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं.' सेना अध्यक्ष ने जवानों को संबोधित किया कि सेना जो कार्रवाई करती है, उसके लिए उसे अपराधी भी पाया जा सकता है और सजा का हकदार भी माना जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement