Advertisement

सेना ने माना, शोपियां मुठभेड़ में तीन नागरिकों की भी हुई मौत

राष्ट्रीय राइफल के ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने कहा है कि फायरिंग में तीन आम लोगों की भी मौत हुई है. हालांकि सेना ने मारे गए चौथे व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राहुल विश्वकर्मा/शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

कश्मीर के शोपियां में रविवार देर शाम हुए एनकाउंटर में सेना ने भी अब मान लिया है कि मुठभेड़ में तीन नागरिकों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राइफल के ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने कहा है कि फायरिंग में तीन आम लोगों की भी मौत हुई है. हालांकि सेना ने मारे गए चौथे व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

तीनों नागरिके थे, आतंकियों से कनेक्शन की जांच जारी

एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि नागरिकों और ओवर ग्राउंड वर्कर यानि आतंकियों के मददगारों में बहुत बारीक अंतर होता है. फिलहाल ये जांच का विषय है. हालांकि ये तीनों नागरिक थे, फिर भी हम ये जांच कर रहे हैं कि वे आतंकियों की किस तरह से मदद कर रहे थे.

बी कैटेगरी के थे दोनों आतंकवादी

रविवार रात हुए हमले में दो आतंकियों की मौत हुई थी, दोनों ही लश्कर से जुड़े हुए थे. उनके कब्जे से एक एके 47 राइफल, 3 मैगजीन, और 84 राउंड गोलियां बरामद हुई थीं. इनमें से एक आतंकी पिछले साल जुलाई में जबकि दूसरा नवंबर में लश्कर से जुड़ा था. दोनों ही बी कैटेगरी के आतंकवादी थे.

रविवार रात 8 बजे हुई थी मुठभेड़

Advertisement

रविवार देर शाम आतंकियों ने शोपियां जिले के पहनू इलाके में स्थित आर्मी कैंप पर गोलीबारी की थी. आतंकियों ने रात 8 बजे जवानों के एक काफिले पर फायरिंग की थी. शाहिद अहमद डार, शोपियां के जामनगरी इलाके का रहने वाला था. सेना ने पहले चार लोगों को आतंकियों का मददगार बताया था. लेकिन इलाके के लोगों का कहना था कि वे स्थानीय नागरिक थे न कि आतंकी.

नागरिकों की मौत से इलाके में तनाव

इस मुठभेड़ में चार और लोगों की मौत हो गई थी. तीन लोगों का शव रात में ही मिल गया था, जबकि चौथे व्यक्ति का शव सोमवार सुबह तलाशी के दौरान मिला था. नागरिकों की मौत से इलाके में तनाव फैल गया.

कई इलाकों में इंटरनेट बंद

दो आतंकियों समेत छह लोगों की मौत के एक दिन बाद सोमवार को कई स्थानों पर एहतियातन प्रतिबंध लगा दिए गए और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. प्रदर्शनों की आशंका के चलते प्रशासन ने श्रीनगर के कुछ हिस्सों और दक्षिण कश्मीर में प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य लोक सेवा आयोग ने सोमवार को होने वाली सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट और रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं और श्रीनगर में दुकानें, अन्य प्रतिष्ठान और सार्वजनिक परिवहन के साधन भी बंद हैं.

Advertisement

एक शव सोमवार सुबह बरामद हुआ

पुलिस के मुताबिक शोपियां के सैदपोरा क्षेत्र से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आशिक हुसैन का गोलियों से छलनी शव मिला है. वह 13 नवंबर, 2017 से लापता था. मुठभेड़ स्थल से करीब 250 मीटर की दूरी पर सोमवार सुबह एक अन्य स्थानीय नागरिक गौहर अहमद लोन (24) का शव भी बरामद किया गया था.

मुख्यमंत्री ने नागरिकों की मौत पर दुख जताया

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह शोपियां में हुई गोलीबारी में नागरिकों की मौत से दुखी हैं. उन्होंने मृतकों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और यासीन मलिक ने इन मौतों के विरोध में बंद का आह्वान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement