जम्मू-कश्मीर में बुधवार सुबह फिर एक आतंकी हमला हुआ है. इस बार आतंकियों ने पाकिस्तान से लगती नियंत्रण रेखा पर स्थित सेना के एक कैंप को निशाना बनाया. आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में गोरखा राइफल्स के पोस्ट पर हमला किया.
आतंकियों ने सेना के पोस्ट पर बुधवार सुबह हमला किया. आतंकियों की गोलीबारी का सेना का जवानों ने जवाब दिया.
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. मुठभेड़ में 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. एक स्थानीय नागरिक के भी मारे जाने की खबर है. मारे गए आतंकियों के पास से 3 एके-47 राइफल्स बरामद किए गए हैं. हमले में एक जेसीओ समेत तीन जवान घायल हुए हैं. इलाके में पुलिस का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.
सैन्यबल आस-पास के जंगलों में भी तलाशी अभियान चला रहे हैं. इससे पहले कुपवाड़ा के SSP ने बताया कि तीन से पांच फिदायीन आतंकियों के होने की सूचना है. उनकी तलाश की जा रही है.
आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद ने तंगधार हमले की जिम्मेदारी ली है.
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हथियारों से पूरी तरह लैस लग रहे हैं क्योंकि उन्होंने हमले के लिए छोटे हथियारों एवं यूबीजीएलएस का उपयोग किया.
सेना का यह पोस्ट पाकिस्तान से लगती नियंत्रण रेखा के एकदम पास स्थित है. इसके मद्देनजर सुरक्षाबल इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कहीं रात के वक्त आतंकी सीमा पार से घुसपैठ करके तो नहीं पहुंचे थे.
खबरों के मुताबिक इस गोलीबारी में एक तेल डिपो में भी आग लग गई. कई गाड़ियां आग की चपेट में आई गईं. आग को बुझाने की भी कोशिशें की जा रहीं हैं.