Advertisement

हिज्बुल में शामिल सेना का जवान! घर से लापता होने के बाद बंदूक के साथ फोटो वायरल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह सेना की जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (जेएकेएलआई) यूनिट में था. अधिकारी ने बताया कि वह शोपियां से लापता हुआ था.

सेना के जवान मीर इदरीस की वायरल तस्वीर सेना के जवान मीर इदरीस की वायरल तस्वीर
जावेद अख़्तर/शुजा उल हक
  • शोपियां,
  • 16 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

जम्मू-कश्मीर में सेना के एक जवान पर आतंकी संगठन में शामिल होने का शक है. यह जवान कुछ दिनों से लापता है. जिसके बाद अब बंदूक के साथ उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिससे उसके आतंकी संगठन जॉइन करने की आशंका जताई जा रही है.

सेना के जवान मीर इदरीस सुल्तान पर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल होने का शक है. मीर सेना की बिहार 12 जकली टुकड़ी का हिस्सा था. पिछले हफ्ते गुरुवार को ही वह शोपियां के साफनाग में अपने घर लौटा था. बताया जा रहा है कि अपने घर से ही वह लापता हो गया. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ उसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह सेना की जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (जेएकेएलआई) यूनिट में था. अधिकारी ने बताया कि वह शोपियां से लापता हुआ था और दो स्थानीय लोगों के साथ आतंकी संगठन से जुड़ गया है. यह दोनों लोग भी लापता थे.

सेना ने नहीं की पुष्टि

हालांकि सेना का कहना है कि वह 'लापता' है और किसी आतंकवादी संगठन में उसके शामिल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, पुलिस के अनुसार मीर झारखंड में तैनात था और इसको लेकर वह नाखुश था.

हुर्रियत नेता का बेटा भी हुआ गायब

इसी साल मार्च में तहरीक-ए-हुर्रियत के चीफ मोहम्मद अशरफ सहराई के बेटे की भी ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हुई थी. अशरफ सहराई का बेटा जुमे की नमाज पढ़ने गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा और कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर उसकी एक-47 हाथ में पकड़े हुए एक तस्वीर सामने आई. हालांकि, परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement