Advertisement

मोबाइल फोन के लिए डांटने पर जवान ने मेजर को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर में तैनात एक जवान ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने पर अपने मेजर को गोली मार दी. रेजिमेंट में जांच के दौरान मेजर ने पाया कि जवान ड्यूटी के वक्त मोबाइल फोन पर लगा हुआ था. इस पर उन्होंने उसे डांटा और मोबाइल को जब्त कर लिया. इससे गुस्साए जवान ने इस वारदात को अंजाम दिया है. सेना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में हुई वारदात जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • श्रीनगर,
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

जम्मू-कश्मीर में तैनात एक जवान ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने पर अपने मेजर को गोली मार दी. रेजिमेंट में जांच के दौरान मेजर ने पाया कि जवान ड्यूटी के वक्त मोबाइल फोन पर लगा हुआ था. इस पर उन्होंने उसे डांटा और मोबाइल को जब्त कर लिया. इससे गुस्साए जवान ने इस वारदात को अंजाम दिया है. सेना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 71 सशस्त्र रेजिमेंट में तैनात मेजर शिखर थापा 8 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे. जांच के दौरान उन्होंने देखा कि एक जवान ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन के साथ लगा हुआ है. उन्होंने जवान को डांटा और उसका मोबाइल फोन लेकर जब्त कर लिया. इस दौरान मोबाइल फोन नीचे गिर गया और क्षतिग्रस्त हो गया. इस जवान और मेजर में बहस हो गई.

बताया जाता है कि कश्मीर के उड़ी सेक्टर में हुई इस घटना के बाद जैसे ही मेजर आगे बढ़े गुस्साए जवान ने एके-47 से उन पर गोलियां बरसा दी. मेजर को आनन-फानन में आर्मी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उनको वहां मृत घोषित कर दिया. सेना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement